मुंबई। बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 201 अंक लुढ़क कर 26,525.46 अंक पर बंद हुआ। बैंक ऑफ जापान के और प्रोत्साहन नहीं देने तथा फेडरल रिजर्व द्वारा अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए वृद्धि के अनुमान को कम किए जाने से वैश्विक स्तर पर हुई बिकवाली का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा।
तीस शेयरों वाला सूचकांक गिरावट के साथ खुला और एक समय 26,314.91 अंक के निम्न स्तर तक चला गया। हालांकि कुछ प्रमुख कंपनियों के शेयरों की लिवाली से गिरावट पर अंकुश लगा और यह 200.88 अंक या 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 26,525.46 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,100 के नीचे पहुंय गया था लेकिन अंत में थोड़ा सुधार आया और यह 65.85 अंक या 0.80 फीसदी गिरावट के साथ 8,140.75 अंक पर बंद हुआ।
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी का शेयर करीब तीन फीसदी लुढ़ककर 4,084 रुपए पर पहुंच गया। बैंक ऑफ जापान की बैठक के बाद येन के मजबूत होने से कंपनी का शेयर नीचे आया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अनुषंगी इकाइयों के शेयरों में तेजी बनी रही और लगातार दूसरे सत्र में 20 फीसदी तक मजबूत हुए। वैश्विक स्तर पर जापान निक्की 3.05 फीसदी नीचे आया। इसके अलावा चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर तथा ताइवान के बाजारों में भी गिरावट रही। शुरुआती कारोबार में यूरोप में फ्रांस, जर्मनी तथा ब्रिटेन के बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयर में से 19 नुकसान में रहे, जबकि 11 में तेजी रही।
Latest Business News