A
Hindi News पैसा बिज़नेस RBI की मौद्रिक समीक्षा से पहले बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 130 अंक हुआ मजबूत

RBI की मौद्रिक समीक्षा से पहले बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 130 अंक हुआ मजबूत

निवेशकों की अंतिम समय में की गई लिवाली से बाजारों में बढ़त रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 130 अंक की मजबूती के साथ 25,399.65 अंक पर बंद हुआ।

RBI की मौद्रिक समीक्षा से पहले बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 130 अंक हुआ मजबूत- India TV Paisa RBI की मौद्रिक समीक्षा से पहले बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 130 अंक हुआ मजबूत

नई दिल्‍ली। निवेशकों की अंतिम समय में की गई लिवाली से बाजारों में बढ़त रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 130 अंक की मजबूती के साथ 25,399.65 अंक पर बंद हुआ। यूरोपीय शेयर बाजारों के शुरुआती नुकसान से उबरने तथा रिजर्व बैंक द्वारा कल नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से बाजार में मजबूती आई है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और 25,424.15 अंक तक चला गया लेकिन बाद में मुनाफावसूली से इसमें गिरावट आई और यह 25,223.49 अंक तक आ गया। हालांकि अंतिम घंटे में कारोबार तथा यूरोप में तेजी की खबर से सेंसेक्स में मजबूती आई और यह 130.01 अंक या 0.51 फीसदी मजबूत होकर 25,399.65 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष के पहले दिन 72 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 45.75 अंक या 0.59 प्रतिशत मजबूत होकर 7,758.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,764.45 तथा 7,704.40 अंक के दायरे में रहा।

जियोजीत बीएनपी परिबा के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद बढ़ने से बाजार में तेजी आई है। मुद्रास्फीति के काबू में होने तथा सरकार के राजकोषीय मजबूती पर कायम रहने के साथ बाजार को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक वृद्धि को गति देने के लिए नीतिगत दर में 0.50 फीसदी तक की कटौती कर सकता है।

वैश्विक स्तर पर यूरोपीय बाजारों में शुरुआती गिरावट के बाद तेजी आई। इसका कारण तेल कीमतों में तेजी आना है। एशियाई बाजारों में हांगकांग तथा चीन में स्थानीय अवकाश के कारण बाजार बंद थे। जापान का निक्की 0.25 फीसदी नीचे आया। घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 लाभ में जबकि 12 नुकसान में रहे। लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (4.29 फीसदी), भारती एयरटेल (3.76 फीसदी), इंफोसिस (3.12 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.24 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.80 फीसदी) तथा बजाज ऑटो (1.35 फीसदी) शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ आईटीसी, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, एचडीएफसी तथा ओएनजीसी में गिरावट दर्ज की गई।

Latest Business News