मुंबई। उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के अंतिम पहर में वापसी करते हुए बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 129 अंक की बढ़त के साथ 26,843.14 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,200 अंक के स्तर को पार कर गया। धातु, सार्वजनिक उपक्रम तथा बैंकिंग कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बाजार में तेजी आई। बीएसई मिडकैप में 0.66 फीसदी तथा स्मालकैप में 0.29 फीसदी का लाभ रहा।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 26,641.02 से 26,885.16 अंक के दायरे में रहने के बाद अंत में 129.21 अंक या 0.48 फीसदी लाभ से 26,843.14 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 39 अंक या 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 8,218.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,154.75 से 8,229.50 अंक के दायरे में रहा।
अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 259.90 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 लाभ में रहे। इनमें 3.2 फीसदी तक की बढ़त रही। वहीं सात शेयरों विप्रो, सन फार्मा, ल्यूपिन, आईटीसी लि., बजाज ऑटो, डॉ रेड्डीज तथा एमएंडएम में 2.35 फीसदी तक की गिरावट आई।
विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में धातु में 1.99 फीसदी, वित्त में 0.93 फीसदी, बैंकेक्स में 0.92 फीसदी, पूंजीगत सामान में 0.80 फीसदी, ऊर्जा में 0.75 फीसदी, औद्योगिक में 0.68 फीसदी, तेल एवं गैस में 0.64 फीसदी, दूरसंचार में 0.49 फीसदी की बढ़त रही। वहीं टिकाऊ उपभोक्ता सामान में 0.66 फीसदी तथा स्वास्थ्य सेवा में 0.42 फीसदी की गिरावट आई।
Latest Business News