मुंबई। नए वित्त वर्ष 2016-17 के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट का रुख रहा। बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 72.22 अंक गिरकर 25,269.64 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 25.35 अंक गिरकर 7,713.05 अंक पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 40.16 अंकों की गिरावट के साथ 25,301.70 पर खुला था। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,354.94 के ऊपरी और 25,119.35 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 20.35 अंकों की कमजोरी के साथ 7,718.05 पर खुला। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,740.15 के ऊपरी और 7,666.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी का रुख रहा। मिडकैप 23.37 अंकों तेजी के साथ 10,642.32 पर और स्मॉलकैप 98.16 अंकों की तेजी के साथ 10,639.84 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 सेक्टरों में से 10 में तेजी रही। रियल्टी (2.97 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.24 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.01 फीसदी), बिजली (0.77 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.70 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे दूरसंचार (2.40 फीसदी), तेल एवं गैस (1.24 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.23 फीसदी), ऊर्जा (1.12 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (1.01 फीसदी)।
Latest Business News