सेंसेक्स में 499 अंक की बढ़त, निफ्टी 10400 के पार हुआ बंद
कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा बढ़त सरकारी बैंकों में दर्ज हुई
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों के साथ घरेलू अर्थव्यवस्था से मिले बेहतर संकेतों और हैवीवेट स्टॉक में आई खरीद की मदद से आज शेयर बाजार 1 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स 499 अंक की बढ़त के साथ 35414 पर और निफ्टी 128 अंक की बढ़त के साथ 10430 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त सरकारी बैंकों में देखने को मिली है।
जून मैन्युफैक्चरिंग आंकड़ों में मई के मुकाबले सुधार और ऑटो सेक्टर की सेल्स में भी पिछले महीने से बेहतर प्रदर्शन के संकेत से घरेलू अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। जून के महीने में एस्कॉर्ट्स की ट्रैक्टर बिक्री 21 फीसदी बढ़ी है, जिससे संकेत मिले हैं कि लॉकडाउन के बीच भी कृषि क्षेत्र का प्रदर्शन बेहतर रहा है और ग्रामीण क्षेत्र में आय में बढ़त देखने को मिली है। इसके साथ ही जून में जीएसटी कलेक्शन में उछाल देखने को मिला है। इन सभी घरेलू संकेतों से उम्मीद बन रही है कि कोरोना पर नियंत्रण के साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ सकती है। इन संकेतों का असर आज घरेलू बाजार पर देखने को मिला है।
मौजूदा संकेतों से आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के बाद निवेशकों ने मजबूत स्टॉक्स में खरीदारी की जिसका फायदा प्रमुख इंडेक्स को मिला। सेंसेक्स में शामिल स्टॉक्स में सबसे ज्यादा बढ़त एक्सिस बैंक मे देखने को मिली, स्टॉक 6.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, एचडीएफसी में 4.49 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2 फीसदी और एचडीएफसी बैंक में 1.34 फीसदी की बढ़त रही है।
वहीं निफ्टी पर सरकारी बैंकों का इंडेक्स 3.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। पूरे बैंकिंग सेक्टर में 2.4 फीसदी की बढ़त रही। इसके साथ ही एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स 0.67 फीसदी और मेटल सेक्टर इंडेक्स 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।