A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला थमा, निफ्टी 14150 के नीचे हुआ बंद

शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला थमा, निफ्टी 14150 के नीचे हुआ बंद

आज आईटीसी 2.86 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.64 फीसदी, टीसीएस 1.27 फीसदी, एचडीएफसी 0.61 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

<p>शेयर बाजार में आज का...- India TV Paisa Image Source : GOOGLE शेयर बाजार में आज का कारोबार

नई दिल्ली। बाजार में पिछले 10 सत्र से जारी बढ़त का सिलसिला आज थम गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज स्टॉक्स में आई मुनाफावसूली से शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ है। बुधवार को सेंसेक्स 264 अंक की गिरावट के साथ 48174 के स्तर पर और निफ्टी 53 अंक की गिरावट के साथ 14146 के स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स में इससे पहले लगातार 10 सत्र में बढ़त देखने को मिली। वहीं निफ्टी 9 सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ और एक सत्र में पिछले स्तरों पर बंद हुआ, यानि निफ्टी में पिछले 11 सत्र में पहली बार नुकसान देखने को मिला है। आज के कारोबार में मेटल में बढ़त जारी रही, वहीं दूसरी तरफ एफएमसीजी और आईटी सेक्टर में गिरावट दर्ज हुई।

क्यों आई बाजार में गिरावट

विदेशी संकेतों के बाद आज हैवीवेट स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिली, जिसकी वजह से प्रमुख इंडेक्स शुरुआती बढ़त गंवा कर लाल निशान में बंद हुआ। आज आईटीसी 2.86 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.64 फीसदी, टीसीएस 1.27 फीसदी, एचडीएफसी 0.61 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं पावरग्रिड में 4.34 फीसदी, भारतीएयरटेल 2.28 फीसदी और ओएनजीसी 2.11 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

कैसा रहा सेक्टर का प्रदर्शन

आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त मेटल सेक्टर में देखने को मिली है। आज इंडेक्स 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं रियल्टी सेक्टर में 0.71 फीसदी की तेजी रही है। बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स में 0.24 फीसदी की और एनर्जी सेक्टर में 0.16 फीसदी की बढ़त रही। दूसरी तरफ आईटी सेक्टर इंडेक्स 1.36 फीसदी और एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। फार्मा सेक्टर में आज 0.37 फीसदी की गिरावट रही है।

कैसा रहा आज का कारोबार

बाजार में आज सुबह से ही दबाव देखने को मिला, हालांकि दोपहर के बाद गिरावट तेज हो गई और सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तरों से 752 अंक टूट गया। निचले स्तरों पर आई हल्की खऱीद से बाजार कारोबार के अंत में नुकसान कम करने में सफल रहा।

Latest Business News