मुंबई। सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के बीच बंबई शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में लाभ दर्ज हुआ। केरल में मानसूनी बारिश के पहुंचने की खबर तथा रिजर्व बैंक के नरम रुख के बीच विदेशी कोषों का प्रवाह जारी रहने से सेंसेक्स 10.99 अंक की मामूली बढ़त से 27,020.66 अंक के सात माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया।
इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपए की बढ़त से भी धारणा मजबूत हुई। अंतर मंत्रालयी समिति दूरसंचार आयोग ने अगली नीलामी से स्पेक्ट्रम प्रयोग शुल्क को घटाकर सालाना राजस्व के तीन फीसदी पर करने का समर्थन किया है। इससे दूरसंचार कंपनियों के शेयर मांग में रहे। रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 1.65 फीसदी चढ़कर 49.20 रुपए पर पहुंच गया। भारती एयरटेल 0.93 फीसदी के लाभ से 352.40 रुपए पर बंद हुआ। भारत के प्रक्षेपास्त्र प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था का सदस्य बनने की संभावना से रक्षा क्षेत्र की कंपनियों वालचंदनगर, रिलायंस डिफेंस, बीईएमएल तथा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 10.86 फीसदी तक का उछाल आया।
बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड के कोष प्रबंधक (इक्विटीज) श्रेयष देवाल्कर ने कहा, कारोबार के अंतिम पहर में निवेशकों ने कुछ मुनाफावसूली की। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 27,085.24 अंक पर ऊपर खुलने के बाद 27,105.41 से 26,973.71 अंक के दायरे में रहा। अंत में सेंसेक्स 10.99 अंक या 0.04 फीसदी के मामूली लाभ से 27,020.66 अंक पर बंद हुआ। यह 28 अक्टूबर के बाद इसका उच्चस्तर है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.60 अंक या 0.08 फीसदी के लाभ से 8,273.05 अंक पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें- सेंसेक्स 232 अंक उछलकर सात महीने के उच्च स्तर पर, निफ्टी 65 अंक चढ़ा
यह भी पढ़ें- शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी
Latest Business News