मुंबई। बंबई शेयर बाजार का बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स आज शुरूआती कारोबार में 28,000 अंक के आंकड़े के पार पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 118 अंक की तेजी के साथ 28,108.39 अंक पर कारोबार करता नजर आया। निवेशकों की ऑटोमोबाइल, प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के शेयरों में ताजा लिवाली निकलने से बाजार में तेजी का रूख बना है। अगस्त के वायदा एवं विकल्प कारोबार की समाप्ति निकट है ऐसे में सटोरियों ने अपनी बकाया स्थिति को समेटने के लिए खरीदारी की जिससे बाजार में तेजी का रूख रहा।
बंबई शेयर बाजार का बीएसई सेंसेक्स कारोबार के शुरूआती दौर में 118.18 अंक (0.42 फीसदी) ऊंचा रहकर 28,108.39 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स बुधवार के कारोबार में मामूली 4.67 अंक बढ़कर बंद हुआ था। आईटी, टैक्नालॉजी, तेल एवं गैस और ऑटो क्षेत्र सहित प्रमुख क्षेत्रों के सूचकांक मजबूती में खुले और 0.92 फीसदी तक ऊंचे रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरूआती दौर में 28.45 अंक (0.32 फीसदी) की तेजी के साथ 8,661.05 अंक पर पहुंच गया।
शेयर ब्रोकरों के अनुसार सटोरियों की अगस्त माह के वायदा सौदों के निपटान को देखते हुए अपनी बकाया स्थिति को कवर करने के लिए खरीदारी पर जोर देखा गया। अगस्त के वायदा एवं विकल्प सौदों का कल निपटान होना है। दूसरी ओर अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज कारोबार के शुरूआती दौर में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की गिरावट के साथ 67.15 रुपए प्रति डॉलर रहा। विदेशी मुद्रा डीलरों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर के मजबूत होने का रुपए पर असर पड़ा लेकिन घरेलू शेयर बाजार में मजबूत शुरूआत के चलते रुपए की गिरावट जल्द ही थम गई।
Latest Business News