नई दिल्ली। भारतीय बाजारों के लिए हफ्ते के पहले दिन की शुरुआत बेहद शानदार रही। एशियाई बाजारों की मजबूती और एफआईआई की जबर्दस्त खरीददारी के चलते सेंसेक्स आर निफ्टी की तेज शुरुआत हुई। बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने आज शुरआती कारोबार में 25,000 का स्तर फिर से हासिल कर लिया। शुरुआती ट्रडिंग सेशंस में इंडक्स 145 अंक चढ़कर 25,108.19 पर पहुंच गया। शुक्रवार के सत्र में यह 275.37 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 34 अंक चढ़कर 7,638.35 पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें- टैक्स हैवन देशों में भारतीयों की 11 लाख करोड़ रुपए ब्लैक मनी
एफआईआई के रुख से आई तेजी
कारोबारियों के अनुसार निवेशकों तथा विदेशी कोषों की ओर से लिवाली बरकरार रहने और अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती के रुझान से बाजार के रख में सुधार हुआ। बाजार में देखी जा रही तेजी का सिलसिला जारी है और अब बाजार में 0.5 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 25,062.84 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 7650 के अहम स्तर को बिल्कुल छूने ही वाला है। फिलहाल ये 7,636.80 पर ट्रेड कर रहा है। बाजार में स्मॉलकैप में 1 फीसदी और मिडकैप में 0.83 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। लार्जकैप शेयरों में 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
आईटी मीडिया शेयरों में गिरावट
सेक्टरवार देखें तो आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। मीडिया शेयरों में 0.53 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और आईटी शेयर 0.34 फीसदी टूटे हैं। चढ़ने वाले सेक्टर्स में रियल्टी में 1.84 फीसदी का उछाल बना हुआ है और पीएसयू बैंक शेयर 1.79 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं एफएमसीजी सेक्टर में 1.24 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है। दिग्गज चढने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट 3.47 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। भारती एयरटेल, एसीसी, अंबुजा सीमेंट, बॉश लिमिटेड और टाटा मोटर्स में 2.34-2.11 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।
Latest Business News