नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनावों में बीजेपी की करारी हार के कारण आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बड़ी गिरावट के साथ खुले हैं। कारोबार की शुरुआत होते ही सेंसेक्स 26,000 और निफ्टी 7800 अंक के नीचे फिसल गए। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 608.34 अंक की गिरावट के साथ 25,656.90 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी 140 अंक गिरकर 7816 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई पर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में हैं। बिहार में बीजेपी की हार से आर्थिक रिफॉम्स अटकने की आशंका है, जिसके कारण एफआईआई ने जमकर बिकवाली की है। इसके कारण दिवाली से पहले निवेशकों का दिवाला निकल गया है।
रियल्टी, फार्मा और बैंकिंग शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई
बाजार में चारों ओर भारी बिकवाली देखी जा रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी गिरकर 10,700 के नीचे फिसल गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 10,900 के नीचे कारोबार कर रहा है। बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में हैं। रियल्टी में 2.20 फीसदी, फार्मा में 2.38 फीसदी, बैंकिंग में 1.17 फीसदी और मेटल शेयरों में 1.19 फीसदी की सबसे ज्यादा गिरावट आई है।
बीएसई के सभी शेयर लाल निशान में
बाजार में लाल ही लाल नजर आ रहा है। बीएसई के सभी 30 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, सिपला, एचडीएफसी बैंक, वेदांता, हिंडाल्को, ओएनजीसी और एचडीएफसी में आई है। वहीं मिडकैप में ऐसे कई शेयर है, जिनमें 10 फीसदी से अधिक गिरावट देखने को मिल रही है।
रुपए में आई गिरावट ने भी बनाया दबाव
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपए में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 66 पैसे की कमजोरी के साथ 66.41 पर खुला। इसके बाद रुपए में और गिरावट बढ़ गई है। एक डॉलर के मुकाबले रुपया 74 पैसे कमजोर होकर 66.50 के स्तर पर आ गया है। एक्सपर्ट के मुताबिक बिहार में बीजेपी की हार और अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की बढ़ती संभावना के कारण कमजोरी आई है।
Latest Business News