मुंबई| देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 71.54 अंकों की गिरावट के साथ 25,230.36 पर और निफ्टी 18.65 अंकों की गिरावट के साथ 7,731.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 145.82 अंकों की तेजी के साथ 25,447.72 पर खुला और 71.54 अंकों या 0.28 फीसदी गिरावट के साथ 25,230.36 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,519.26 के ऊपरी और 25,207.78 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 64.25 अंकों की तेजी के साथ 7,813.95 पर खुला और 18.65 अंकों या 0.24 फीसदी गिरावट के साथ 7,731.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,820.60 के ऊपरी और 7,722.20 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 32.09 अंकों की गिरावट के साथ 10,991.09 पर और स्मॉलकैप 41.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,922.41 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 5 सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (2.12 फीसदी), दूरसंचार (0.82 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (0.39 फीसदी), बिजली (0.30 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.25 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे पूंजीगत वस्तु (0.91 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.84 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.83 फीसदी), रियल्टी (0.71 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.68 फीसदी)।
यह भी पढ़ें- शेयर बाजार: एक्सपायरी के कारण रहेगा उतार-चढ़ाव, चौथी तिमाही के नतीजे और मानसून पर टिकी नजर
Latest Business News