A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार: सेंसेक्स 186 अंक बढ़कर 28599 पर बंद, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी

शेयर बाजार: सेंसेक्स 186 अंक बढ़कर 28599 पर बंद, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Sensex 186 अंक की मजबूती के साथ 28599 के स्तर पर और निफ्टी 37 अंक बढ़कर 8780 के स्तर पर बंद हुआ है।

शेयर बाजार: सेंसेक्स 186 अंक बढ़कर 28599 पर बंद, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी- India TV Paisa शेयर बाजार: सेंसेक्स 186 अंक बढ़कर 28599 पर बंद, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में ऊपरी स्तरों पर हुई बिकवाली के बावजूद बाजार में तेजी देखने को मिली है। अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 186 अंक  की मजबूती के साथ 28599 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी  37 अंक बढ़कर 8780 के स्तर पर बंद हुआ है। शुक्रवार को कारोबार की शुरुआती तेजी में  सेंसेक्स 365 अंक और निफ्टी 8850 के करीब पहुंच गया था।

मिडकैप और छोटे शेयरों पर मुनाफावसूली हावी

मिडकैप और छोटे शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरकर 13050 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 13270 के ऊपर तक पहुंचा था। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 12765 के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 12900 के करीब पहुंचा था।

एफएमसीजी और आईटी शेयरों में तेजी

एफएमसीजी, आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजारों की बढ़त बरकरार रही है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी और आईटी इंडेक्स में भी 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 19855 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि दिन में बैंक निफ्टी 20200 के पार पहुंचा था।

मेटल और पीएसयू बैंकिंग में बिकवाली

मेटल और पीएसयू बैंक शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटा है, तो पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की कमजोरी आई है। आज निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 3260 तक पहुंचा था, जबकि अंत में ये 3154.5 पर बंद हुआ है।

इन शेयरों में रही जोरदार तेजी

दिग्गज शेयरों में आयशर मोटर्स, ग्रासिम, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, भारती इंफ्राटेल, आईटीसी, इंफोसिस और हीरो मोटो 3.1-1.8 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि यस बैंक, बीएचईएल, जी एंटरटेनमेंट, टाटा स्टील, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और आईसीआईसीआई बैंक 4.25-1.1 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में बिकवाली

मिडकैप शेयरों में ग्लैक्सोस्मिथलाइन, नाल्को, अमारा राजा और रिलायंस कम्युनिकेशंस सबसे ज्यादा 4.6-3.2 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में वॉकहार्ट, एल्स्टॉम टीएंडडी, एमआरपीएल, ग्लेनमार्क और इमामी सबसे ज्यादा 8.3-2.8 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में जेबीएफ इंडस्ट्रीज, सुप्राजित इंजीनियरिंग, अर्शिया इंटरनेशनल, ऑरिनप्रो और थर्मैक्स सबसे ज्यादा 15-8.1 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में गीतांजलि जेम्स, यूको बैंक, पोलारिस, अक्ष ऑप्टिफायबर और पुंज लॉयड सबसे ज्यादा 9-6 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं।

Latest Business News