A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजर: सेंसेक्स 41 अंक बढ़कर 28413 पर बंद, छोटी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी

शेयर बाजर: सेंसेक्स 41 अंक बढ़कर 28413 पर बंद, छोटी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी

शेयर बाजार दिन भर एक सीमित दायरे में कारोबार करना नजर आया हालांकि बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन बाजार ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पाया।

शेयर बाजर: सेंसेक्स 41 अंक बढ़कर 28413 पर बंद, छोटी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी- India TV Paisa शेयर बाजर: सेंसेक्स 41 अंक बढ़कर 28413 पर बंद, छोटी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी

नई दिल्ली। गुरुवार को शेयर बाजार दिन भर एक सीमित दायरे में कारोबार करना नजर आया  हालांकि बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन बाजार लंबे समय तक ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पाया। आखिरी एक घंटे में बाजार में एक बार फिर रौनक आई और वो 8750 के करीब पहुंने में कामयाब हुआ। अंत में सेंसेक्स 41 अंक बढ़कर 28412 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 16 अंक बढ़कर 8742 पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त एफएमसीजी स्टॉक में देखने को मिली है।

अब क्या करें निवेशक

इंडिया इंफोलाइन के एग्जेक्युटिव वाइस प्रेसिडेंट संजीव भसीन का कहना है कि फिलहाल बाजार धीमा है। आने वाले समय में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। अगले 2 हफ्तों में बाजार में और गिरावट आने की आशंका है। निफ्टी 8400 तक जा सकता है। वहीं बैंक निफ्टी भी 18500 तक जाने की संभावना है। बाजार में 8400-8200 पर अच्छी खरीदारी हो सकती है। अक्टूबर में यूएस फेड के दरें घटाने की संभावना नहीं है। अमेरिका में दिसंबर में दरें घट सकती है। संजीव भसीन ने टायर शेयरों में अभी मुनाफावसूली करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि रबड कीमतों में बढ़ोतरी के चलते टायर कंपनियों के मार्जिन में ज्यादा ग्रोथ आने की उम्मीद नहीं है।

बड़े  शेयरों में खरीदारी से संभले बाजार 

निफ्टी में शामिल बड़े शेयरों में खरीदारी से प्रमुख इंडेक्स बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे है। सेंसेक्स में शामिल बड़े वेटेज वाले स्टॉक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.68 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.2 फीसदी और आईटीसी 1.21 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। सेंसेक्स में इनका कुल वेटेज करीब 20 फीसदी है। वहीं करीब 10 फीसदी वेटेज वाले टीसीएस पिछले स्तरों पर ही बंद हुआ है। इसके साथ ही ओएनजीसी में 0.6 फीसदी और सन फार्मा में 0.81 फीसदी की बढ़त मिली है। इंडेक्स में इस सबका कुल वेटेज करीब 40 फीसदी है। वहीं दूसरी तरफ इंफोसिस 0.31 फीसदी, कोल इंडिया 0.06 फीसदी और एसबीआई 0.56 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ है।

Latest Business News