A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार में जोरदार तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 249 अंक चढ़ा, निफ्टी 8870 के पार

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 249 अंक चढ़ा, निफ्टी 8870 के पार

सेंसेक्स 248.75 चढ़कर 28,780.86 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शुक्रवार के सत्र में 108.63 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी। कल गणेश चतुर्थी के मौके पर बंद थे।

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 249 अंक चढ़ा, निफ्टी 8870 के पार- India TV Paisa शेयर बाजार में जोरदार तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 249 अंक चढ़ा, निफ्टी 8870 के पार

मुंबई। विदेशी बाजारों में मजबूती के रुझान के बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 249 अंक चढ़ा। इसके अलावा सेवा क्षेत्र में अगस्त माह में साढ़े तीन साल में सबसे तेज वृद्धि और डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी से भी कारोबारी रुझान को समर्थन मिला। सेंसेक्स आज 248.75 अंक या 0.87 प्रतिशत चढ़कर 28,780.86 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शुक्रवार के सत्र में 108.63 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी। शेयर बाजार कल गणेश चतुर्थी के मौके पर बंद थे। एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 68.10 अंक या 0.77 प्रतिशत चढ़कर 8,877.75 पर पहुंच गया।

कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों के निरंतर प्रवाह और निवेशकों की ओर से बिकवाली बरकरार रहने से भी कारोबारी रुझान को बल मिला। सेक्टोरियल आधार पर देखें तो निफ्टी के आईटी इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी निफ्टी इंडेक्स हरे निशान के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। वहीं दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा रहे हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में आइडिया सेल्युलर 2.2 फीसदी, भारती एयरटेल 1.4 फीसदी और एचसीएल टेक 1 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं।

रुपया शुरुआती कारोबार में 31 पैसे मजबूत

रुपया आज के शुरुआती कारोबार में 31 पैसे चढ़कर 66.51 पर चल रहा था। ऐसा विदेशी कोषों का प्रवाह बरकरार रहने के बीच निर्यातकों और बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली के मद्देनजर हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू इक्विटी बाजार में तेजी और अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डालर में नरमी से भी रुपए को समर्थन मिला। विदेशी मुद्रा बाजार कल गणेश चतुर्थी के मौके पर बंद था। शुक्रवार को रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ 66.82 पर बंद हुआ था।

Latest Business News