A
Hindi News पैसा बिज़नेस सेंसेक्‍स और निफ्टी की कमजोर शुरुआत, मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों में गिरावट

सेंसेक्‍स और निफ्टी की कमजोर शुरुआत, मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों में गिरावट

शेयर बाजारों में गुरुवार सुबह सपाट कारोबार दिखाई दे रहा है। सेंसेक्‍स फिलहाल (10.41 बजे) 3.11 अंकों की तेजी के साथ 26768 अंकों पर ट्रेड कर रहा है।

सेंसेक्‍स और निफ्टी की कमजोर शुरुआत, मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों में गिरावट- India TV Paisa सेंसेक्‍स और निफ्टी की कमजोर शुरुआत, मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों में गिरावट

नई दिल्‍ली। भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार सुबह सपाट कारोबार दिखाई दे रहा है। बंबई शेयर बाजार के सूचकांक में आज के शुरुआती सतर्कता भरे कारोबार में कारोबार के दौरान करीब 48 अंक की बढ़त दर्ज हुई। ब्रिटेन में जनमत संग्रह शुरू होने से कुछ घंटे पहले एशियाई बाजारों में बेहतर रझान के बीच प्रतिभागियों द्वारा चुनिंदा शेयरों में लिवाली बढ़ाने के मद्देनजर हुआ। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स फिलहाल (10.41 बजे) 3.11 अंकों की तेजी के साथ 26768 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी 5.90 अंक टूटकर 8196 अंक पर कारोबार कर रहा है। आज सबसे खराब हालत मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में दिखाई दी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी टूटकर 11388 के स्तर पर आ गया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 0.2 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है और 11431 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स भी करीब 0.4 फीसदी टूटकर 3,385 के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहा है।

बैंक निफ्टी में तेजी

बैंक निफ्टी में तेजी के साथ ही कारोबार देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी करीब 0.1 फीसदी उछला है और 17,646 के स्तर पर आ गया है। सेक्टोरियल आधार पर देखें तो कल तक तेजी दिखाने वाला रियल्टी सेक्टर आज सबसे ज्यादा पिटते नजर आ रहा है और करीब 1.3 फीसदी टूटा है। रियल्टी के साथ-साथ मेटल सेक्टर भी 0.6 फीसदी, आईटी सेक्टर 0.3 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं। आज सबसे ज्यादा मजबूत फार्मा सेक्टर लग रहा है जो करीब 0.7 फीसदी उछला है। साथ ही बैंकिंग, मीडिया और एफएमसीजी सेक्टर भी हरे निशान के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी

निफ्टी के गिरने वाले दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, टाटा पावर और ओएनजीसी 3.7-1 फीसदी तक फिसले हैं। वहीं चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, अंबुजा सीमेंट और एमएंडएम 1.5-0.6 फीसदी तक उछले हैं। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 15.36 अंकों की मामूली की बढ़त के साथ 26781 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 4.85 अंकों की कमजोरी के साथ 8198 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

EPFO ने पेश किया खास ऑफर, 60 साल में रिटायरमेंट लेने पर मिलेगी 8.16 फीसदी ज्‍यादा पेंशन

आइडिया ने शुरू की ‘सभी के लिए इंटरनेट’ पहल, अपने ग्राहकों को देगी 100 MB मुफ्त डेटा

Latest Business News