नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत दी है। आज दोनों प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर खुले। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 50 अंकों की शुरुआती तेजी देखी गई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9200 के महत्वपूणर् स्तर के ऊपर खुला।
फिलहाल (सुबह 10.05 बजे) बीएससी सेंसेक्स 52 अंकों की तेजी के साथ 29758 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी 14 अंकों की तेजी के साथ 9213 पर है। बाजार के शुरुआती घंटे में सेंसेक्स में 120 अंकों की तेजी भी देखरी गई है।
यह भी पढ़े: इस फाइनेंशियल ईयर में सेंसेक्स पर भारी रहा है तेल-गैस और मेटल इंडेक्स का रिटर्न, 600 फीसदी तक चढ़े ये शेयर
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी आई है। इसके अलावा आईटी, ऑटो, बैंकिंग, मेटल, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी बढ़कर 21,4173.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ये हैं टॉप गेनर
आज सबसे ज्यादा चलने वाले शेयरों में फार्मा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मार्कसन फार्मा रही है, यह शेयर अभी करीब 6 फीसदी ऊपर है। वहीं डिवीज लैब 4.1 फीसदी, अदानी ट्रांसमिशन 3.75 फीसदी, जेकेटायर्स 3.25 फीसदी और रेलिगेयर 3.11 फीसदी ऊपर हैं।
यह भी पढ़े: ये हैं 5 मालामाल करने वाले शेयर, छोटी अवधि में 100 फीसदी तक के मुनाफे की उम्मीद
ये हैं सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
आज की तेजी के बावजूद कुछ शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। इसमें सोभा डेवलपर्स का शेयर सबसे ज्यादा 7.59 फीसदी नीचे है। वहीं रिलायंस कम्युनिकेशंस, एडलवाइज फाइनेंस, डेल्टा कॉर्प और श्रीराम सिटी यूनियन का शेयर दो फीसदी से ज्यादा टूटे हैं।
Latest Business News