नई दिल्ली। सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजारों की कमजोर शुरूआत हुई। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल (सुबह 11.30 बजे) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 314 अंकों की गिरावट के साथ 25835 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 109 अंकों की कमजोरी के साथ 7964 पर ट्रेड कर रहा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट है, तो निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स मामूली बढ़त दिखा रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी सपाट ही है।
आज के बढ़ने वाले शेयरों में वोल्टाज इंडस्ट्रीज सबसे आगे है। वोल्टाज का शेयर पिछले स्तर के मुकाबले 2.51 फीसदी तेजी पर ट्रेड कर रहा है। वहीं भारती इंफ्राटेल, एसजेवीएन लिमिटेड और टोरंट फार्मा और एम्फेसिस के शेयर सबसे ऊपर कारोबार कर रहे हैं।
वहीं सबसे अधिक गिरने वाले शेयरों में मणप्पुरम फाइनेंस सबसे आगे है। कंपनी का शेयर 9 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुका है। इसके अलावा बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। गिरने वाले शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियाबुल्स रियर एस्टेट, नेट्को फार्मा और यूनिटेक शामिल हैं।
Latest Business News