नई दिल्ली। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन भी तेजी देखने को मिली। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 364 अंकों की बढ़त के साथ 24606 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 106 अंकों की शानदार बढ़त लेकर 7475 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले बीते दो कारोबार सत्रों में सेंसेक्स ने करीब 1240 अंकों की बढ़त दर्ज की। बाजार की तेजी में छोटे और मझौले शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली। गुरूवार को एनएसई मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों ही इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए। बाजार में आई तेजी को बजट के असर से बाजार में आई खरीदारी के रूप में देखा जा रहा है।
सेक्टर्स के लिहाज से देखें को बाजार की तेजी में सबसे ज्यादा बढ़त मेटल इंडेक्स में देखने को मिली। NSE मेटल इंडेक्स4.81 फीसदी चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा इंफ्रा इंडेक्स में 2.99 फीसदी और ऑटो, फार्मा इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखन को मिली। वहीं बिकवाली महज एफएमसीजी सेक्टर्स में देखने को मिली। एनएसई एफएमसीजी सेक्टर 0.27 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।
2025 तक भारत में होंगे दुनिया के 5 फीसदी धनकुबेर, 10 वर्ष में चार गुनी हुई अरबपतियों की संख्या
दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार 50 में से 41 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं गिरावट 8 शेयरों में देखने को मिली। सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील 7.6 फीसदी, वेदांता लिमिटेड 7.23 फीसदी, एलएंडटी 6.35 फीसदी, भेल 6.33 फीसदी और टाटा मोटर्स 6.28 फीसदी के शेयरों में देखने में देखने को मिली। वहीं गिरावट जी एंटरटेनमेंट 1.31 फीसदी, ICICI बैंक1.09 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.87 फीसदी, ITC 0.22 फीसदी और ल्युपिन 0.18 फीसदी के शेयरों में देखने को मिली।
Latest Business News