A
Hindi News पैसा बिज़नेस नए साल पर शानदार शुरुआत, सेंसेक्‍स 29910 की रिकॉर्ड ऊंचा‍ई पर, निफ्टी पहली बार 9200 के पार हुआ बंद

नए साल पर शानदार शुरुआत, सेंसेक्‍स 29910 की रिकॉर्ड ऊंचा‍ई पर, निफ्टी पहली बार 9200 के पार हुआ बंद

सोमवार को दोनों प्रमुख इंडेक्‍स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। सेंसेक्‍स नया रिकॉर्ड बनाते हुए 289.72 अंकों की तेजी के साथ 29,910.22 के स्‍तर पर बंद हुआ।

नए साल की शानदार शुरुआत, सेंसेक्‍स 29910 की रिकॉर्ड ऊंचा‍ई पर, निफ्टी पहली बार 9200 के पार हुआ बंद- India TV Paisa नए साल की शानदार शुरुआत, सेंसेक्‍स 29910 की रिकॉर्ड ऊंचा‍ई पर, निफ्टी पहली बार 9200 के पार हुआ बंद

नई दिल्‍ली। भारतीय शेयर बाजार में नए वित्‍त वर्ष की जबर्दस्‍त शुरुआत की है। वित्‍त वर्ष के पहले कारोबारी दिन सोमवार को दोनों प्रमुख इंडेक्‍स अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं।बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स नया रिकॉर्ड बनाते हुए 289.72 अंकों की तेजी के साथ 29,910.22 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 9200 के स्‍तर के पार बंद होने में कामयाब रहा। आज निफ्टी 64.10 अंकों की बढ़त के साथ 9,238 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े: रिलायंस जियो जल्‍द ला सकती है DTH सर्विस, लीक हुईं सेट टॉप बॉक्‍स की तस्‍वीरें

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का समॉल कैप इंडेक्स 1.3 फीसदी की मजबूती के साथ जबकि मिड कैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वही बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा।

यह भी पढ़े: सुधारों की उम्मीद से भारतीय बाजार पर बढ़ा एफपीआई का भोरोसा, मार्च में किया रिकॉर्ड 57,000 करोड़ रुपए का निवेश

आज के कारोबार में आईटी शेयरों को छोड़कर फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिली। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.9 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.4 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.4 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए। हालांकि कारोबार आईटी शेयर दबाव में रहे।

Latest Business News