सैन फ्रांसिस्को। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर अपने शीर्ष प्रबंधन स्तर पर बड़ा बदलाव करने जा रही है। अपने लाभ एवं वृद्धि संभावना को बढ़ाने की चुनौतियों के बीच कंपनी ने यह कदम उठाया है। इस बात की पुष्टिस्वयं ट्विटर के सीईओ ने की है।
ट्विटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जैक डोरसे ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने ट्विटर पर दिए संदेश में कई वरिष्ठ अधिकारियों के जाने की बात बताई। इससे पहले, वॉल स्ट्रीट जर्नल तथा प्रौद्योगिकी के बारे में खबर देने वाली वेबसाइट रीई:कोड ने कंपनी के शीर्ष प्रबंधन स्तर में बदलाव के बारे में खबर दी थी। जो अधिकारी कंपनी छोड़ रहे हैं, वे इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख एलेक्स रोएटेर, उत्पाद प्रमुख केविन वेल, मीडिया प्रमुख केटी स्टैनटन तथा ट्विटर के मानव संसाधन मामलों के उपाध्यक्ष स्किन शिपेर हैं। डोरसे ने इन सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि वह उन लोगों के कंपनी छोड़ने को लेकर उदास हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार ट्विटर की आने वाले सप्ताह में दो नए सदस्यों को बोर्ड में शामिल करने की योजना है। उनमें से एक मीडिया उद्योग में खासे चर्चित हैं।
ऑटो एक्सपो में डस्टर, क्विड के नए संस्करण पेश करेगी रेनो
फ्रांस की कार कंपनी रेनो दिल्ली ऑटो एक्सपो में अपने लोकप्रिय स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल (एसयूवी) डस्टर तथा सस्ती कार क्विड के नए संस्करण प्रदर्शित करेगी। ऑटो एक्सपो पांच से नौ फरवरी तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ऑटो एक्सपो में डस्टर के एएमटी और स्पोर्ट्स संस्करण तथा क्विड के क्लाइंबर तथा रेसर एवं लॉजी पेश की जाएगी। इसके अलावा रेनो एक्सपो में एफ 1 रेसिंग आरएस 01 कार भी पेश कर सकती है। कंपनी ने पिछले साल 53,287 वाहन बेचे, जो इससे पूर्व वर्ष के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक है।
Latest Business News