A
Hindi News पैसा बिज़नेस सैमसंग गैलेक्‍सी एस8 मिल रहा है 12,000 रुपए सस्‍ता, हाथ से निकलने न दें ये मौका

सैमसंग गैलेक्‍सी एस8 मिल रहा है 12,000 रुपए सस्‍ता, हाथ से निकलने न दें ये मौका

चुनिंदा स्‍मार्टफोन और अन्‍य डिवाइस पर भारी डिस्‍काउंट के साथ तीन दिवसीय सैमसंग कार्निवाल मंगलवार से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुका है। यह कार्निवाल 14 जून की रात 12 बजे तक चलेगा। कार्निवाल के दौरान सैमसंग का गैलेक्‍सी एस8 प्‍लस और गैलेक्‍सी एस8 क्रमश: 10,000 रुपए और 12,000 रुपए के भारी डिस्‍काउंट के साथ 43,990 रुपए और 37,990 रुपए में उपलब्‍ध कराया गया है।

samsung s8+- India TV Paisa Image Source : SAMSUNG S8+ samsung s8+

नई दिल्‍ली। चुनिंदा स्‍मार्टफोन और अन्‍य डिवाइस पर भारी डिस्‍काउंट के साथ तीन दिवसीय सैमसंग कार्निवाल मंगलवार से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुका है। यह कार्निवाल 14 जून की रात 12 बजे तक चलेगा। कार्निवाल के दौरान सैमसंग का गैलेक्‍सी एस8 प्‍लस और गैलेक्‍सी एस8 क्रमश: 10,000 रुपए और 12,000 रुपए के भारी डिस्‍काउंट के साथ 43,990 रुपए और 37,990 रुपए में उपलब्‍ध कराया गया है।

इसके अलावा सैमसंग गैलेक्‍सी ऑन नेक्‍स्‍ट के 64जीबी और 16जीबी वेरिएंट को क्रमश: 7,000 रुपए और 2,009 रुपए के डिस्‍काउंट पर 10,900 रुपए और 8,990 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्‍ध कराया गया है। गैलेक्‍सी जे3 प्रो और गैलेक्‍सी ऑन5 स्‍मार्टफोन को कार्निवाल के दौरान क्रमश: 6,690 रुपए और 5,999 रुपए में उपलब्‍ध कराया गया है। कार्निवाल में जे3 प्रो पर 1800 रुपए और ऑन5 पर 3,000 रुपए का डिस्‍काउंट दिया जा रहा है।

कार्निवाल के दौरान सिर्फ स्‍मार्टफोन पर ही नहीं बल्कि टीवी और फ्रीज पर भी हैवी डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। कार्निवाल के दौरान सैमसंग का 32इंच फ्लैट एचडी टीवी पर 10,901 रुपए का भारी डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सैमसंग के 324 लीटर ऑटो डीफ्रॉस्‍ट और डिजिटल इन्‍वर्टर टेक्‍नोलॉजी वाले 3स्‍टार फ्रॉस्‍टफ्री डबल डोर रेफ्र‍िजरेटर पर 5,860 रुपए का डिस्‍काउंट दिया जा रहा है।

सैमसंग कार्निवाल में ग्राहकों को केवल हैवी डिस्‍काउंट ही नहीं दिया जा रहा है, बल्कि इसमें आकर्षक ऑफर, स्‍पेशल ईएमआई स्‍कीम और इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट भी दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर चल रहे इस तीन दिवसीय सैमसंग कार्निवाल में उपभोक्‍ताओं को चुनिंदा प्रोडक्‍ट्स पर इस्‍टैंट डिस्‍काउंट, स्‍पेशल ईएमआई स्‍कीम और आकर्षक बैंक ऑफर्स के साथ ही एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर अतिरिक्‍त 10 प्रतिशत डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Latest Business News