A
Hindi News पैसा बिज़नेस नोटबंदी में अहम भूमिका निभाने वाले आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास हुए रिटायर, उनकी जगह लेंगे तपन रे

नोटबंदी में अहम भूमिका निभाने वाले आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास हुए रिटायर, उनकी जगह लेंगे तपन रे

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास बुधवार को 37 वर्षों तक सरकार में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देने के बाद रिटायर हो गए हैं।

नोटबंदी में अहम भूमिका निभाने वाले आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास हुए रिटायर, उनकी जगह लेंगे तपन रे- India TV Paisa नोटबंदी में अहम भूमिका निभाने वाले आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास हुए रिटायर, उनकी जगह लेंगे तपन रे

नई दिल्ली। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास बुधवार को 37 वर्षों तक सरकार में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देने के बाद रिटायर हो गए हैं। दास ने वित्त मंत्री अरुण जेटली की तरफ से आयोजित विदाई समारोह के बाद कहा कि यह एक बहुत ही अच्छा अनुभव रहा। खास तौर से पिछले तीन वर्षों के दौरान।  उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं इस तरह के प्रमुख सुधारों और स्‍ट्रक्‍चरल बदलावों का हिस्सा रहा, जो पिछले तीन वर्षों के दौरान वित्त मंत्रालय में आए हैं। दास की सेवानिवृत्ति के बाद कॉर्पोरेट मामलों के सचिव तपन रे को आर्थिक मामलों के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Handed over charge as Secretary Eco Affairs on my retirement today. Very satisfying 37 years.

— Shaktikanta Das (@DasShaktikanta) May 31, 2017

यह भी पढ़ें : तीन साल में दुनिया में मजबूत हुई भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की साख, निर्णयों के जरिए किया गया चुनौतियों का सामना : जेटली

सरकार के सामने दास रखते रहेंगे अपनी राय

मंत्रालय के कई अहम फैसलों से जुड़े रहने वाले शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर कहा कि वह महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय रखते रहेंगे। नई दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से मास्टर्स डिग्री लेने वाले शक्तिकांत दास भारत सरकार के वित्त मंत्रालय और डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर के ज्‍वाइंट सेक्रटरी, तमिलनाडु सरकार के स्पेशल कमिश्नर और रेवेन्यू कमिश्नर, इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के सेक्रटरी के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।

Will continue to tweet on important issues. Ofcourse as a private person. — Shaktikanta Das (@DasShaktikanta) May 31, 2017

यह भी पढ़ें : #monsoon2017: अगले हफ्ते गोवा पहुंचेगा मानसून, दिल्ली में 25-26 जून हो सकती है पहली मानसूनी बारिश

नोटबंदी के दौरान निभाई थी अहम भूमिका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की गई थी। नोटबंदी के फैसले लेने में भी शक्तिकांत दास की महत्वपूर्ण भूमिका थी। सरकार की तरफ से लिए गए इस फैसले का मसौदा तैयार करने वालों में दास भी शामिल थे।

Latest Business News