Hindi Newsपैसाबिज़नेसCOVID-19 की दूसरी लहर से कारोबारी गतिविधियों के सामान्य होने की प्रक्रिया पर पड़ रहा है प्रभाव : Nomura
COVID-19 की दूसरी लहर से कारोबारी गतिविधियों के सामान्य होने की प्रक्रिया पर पड़ रहा है प्रभाव : Nomura
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि संक्रमण बढ़ने के परिणामस्वरूप 21 मार्च को समाप्त सप्ताह में नोमूरा इंडिया बिजनेस रिजम्पशन इंडेक्स गिरकर 95.1 हो गया, जो इससे पहले के सप्ताह में 95.4 था।
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी (COVID-19) की दूसरी लहर से देश में कारोबारी गतिविधियों के सामान्य होने में देरी हो रही है क्योंकि महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में फिर से वृद्धि हो रही है। यह बात जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमूरा ने सोमवार को अपनी एक ताजा रिपोर्ट में कही।
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि संक्रमण बढ़ने के परिणामस्वरूप 21 मार्च को समाप्त सप्ताह में नोमूरा इंडिया बिजनेस रिजम्पशन इंडेक्स गिरकर 95.1 हो गया, जो इससे पहले के सप्ताह में 95.4 था। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 संक्रमण बढ़ने के मामले पूरे देश में नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं और अधिकांश राज्य सरकारें संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नाइट-कर्फ्यू और एरिया को सील करने जैसे कठोर कदम फिर से उठा रही हैं।
नोमूरा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि महाकारी की दूसरी लहर अब महाराष्ट्र के बाहर भी फैलने लगी है और इससे परिहवन को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है इससे संपर्क-आधारित सेवाओं में तेजी से कमी आएगी और निकट भविष्य में हालात सामान्य होने में और देरी होगी।
रिपोर्ट में यह उम्मीद जताई गई है कि महामारी की दूसरी लहर का प्रभाव अधिक क्षणभंगुर और हल्का रह सकता है, क्योंकि कारखानों का संचालन निर्बाध बना हुआ है, उपभोक्ताओं एवं व्यवसायों ने न्यू नॉर्मल में रहने की आदत को अपना लिया है और टीकाकरण, वैश्विक वृद्धि, आसान वित्तीय स्थिति निरंतर बनी हुई है।