नई दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) अगले महीने पैनकार्ड क्लब और उसके दिवंगत चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक की 11 संपत्तियों की नीलामी करेगा। इन संपत्तियों का कुल आरक्षित मूल्य 260 करोड़ रुपए रखा गया है। बाजार नियामक को कंपनी से निवेशकों के 7,000 करोड़ रुपए की वसूली करनी है।
ये उन 22 संपत्तियों से अलग है, जिनकी नीलामी दिसंबर से फरवरी के दौरान की गई है। इनके लिए सामूहिक आरक्षित मूल्य 552 करोड़ रुपए था। सेबी ने आज जारी नोटिस में कहा कि एसबीआई कैपिटल मार्केट पैनकार्ड क्लब की 10 संपत्तियों तथा उसके दिवंगत सीएमडी सुधीर मोरावेकर की एक संपत्ति की 21 मार्च को नीलामी करेगा। इनके लिए आरक्षित मूल्य 259.48 करोड़ रुपए है।
जिन संपत्तियों की नीलामी की जानी है उनमें गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा में एक चार सितारा होटल, रिजॉर्ट, जमीन का टुकड़ा, कार्यालय स्थल और दुकानें शामिल हैं।
पैनकार्ड क्लब ने 2002-03 से 2013-14 के दौरान 51,55,516 निवेशकों से 7,035 करोड़ रुपए जुटाए थे। यह राशि गैरकानूनी सामूहिक निवेश योजनाओं (सीआईएस) के जरिये जुटाई गई थी।
Latest Business News