मुंबई। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने रेटिंग एजेंसियों के कामकाज पर नाराजगी जताई है। रेटिंग एजेंसियां जब रेटिंग निलंबित करतीं हैं तो इसके बारे में वह सीमित जानकारी ही देतीं हैं। सेबी चेयरमैन यूके सिन्हा ने कहा कि नियामक रेटिंग एजेंसियों के इस तरह के व्यवहार को नजरंदाज नहीं कर सकता है, क्योंकि रेटिंग को निलंबित करने के पीछे क्या कारण है इसके बारे में निवेशकों को जानकारी पाने का पूरा अधिकार है।
सिन्हा ने रेटिंग एजेंसियों के नियमन में व्यापक बदलाव किए जाने का भी संकेत दिया। उन्होंने कहा कि सेबी रेटिंग को निलंबित किए जाने के कारणों की अनिवार्य रूप से जानकारी देने सहित तीन चार बातों पर काम कर रहा है। यदि बांड बाजार के निवेशक को अचानक पता चलता है कि रेटिंग को निलंबित किया गया है, तो उसे इसकी वजह बताई जानी चाहिए। यदि कोई रेटिंग एजेंसी रेटिंग बढ़ाने अथवा घटाने के बारे में दस वजह गिना सकती है तो उसे उसके निलंबन के बारे में भी पूरी जानकारी देनी चाहिए।
इसे एक वाक्य कहकर नहीं छोड़ा जा सकता। सेबी इसे नजरंदाज नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि रेटिंग एजेंसियों के कामकाज में समन्वय की भी कमी दिखाई देती है। हम पहले ही समान रेटिंग संकेतक जारी कर चुके हैं। इसके अलावा क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों को लाइसेंस देने के मामले में भी हम काफी सख्ती दिखा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सेबी की 4200 कंपनियों को डीलिस्ट करने की तैयारी, 7 सालों से इनके शेयरों में नहीं हो रहा है कारोबार
यह भी पढ़ें- सेबी ने इस साल 16 IPO को दी हरी झंडी, बाजार से 5200 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद
Latest Business News