नई दिल्ली। बाजार नियामक Sebi ने ISG ट्रेडर्स पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। कंपनी पर यह जुर्माना स्टोन इंडिया लिमिटेड के शेयरों का अधिग्रहण करने के मामले में Sebi के विवरण सार्वजनिक करने संबंधी नियमों का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया है।
सेबी के नियमों के अनुसार, किसी सूचीबद्ध कंपनी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने पर पर्याप्त जानकारी का खुलासा करना होता है।
यह भी पढ़ें :चना वायदा से प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रही सरकार, किसानों को मिलेगी उपज की बेहतर कीमत
अरंडी बीज मामले में 17 इकाइयों पर बना रहेगा प्रतिबंध
- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) ने अरंडी बीज की ट्रेडिंग में गड़बड़ी के मामले में एक ब्रोकर से प्रतिबंध हटा लिया है।
- हालांकि, 17 अन्य इकाइयों पर प्रतिबंध कायम रखा गया है।
यह भी पढ़ें :PMGKY: आयकर विभाग ने कालाधन रखने वालों को ईमानदारी से आय का खुलासा करने को कहा
- यह नया आदेश नियामक द्वारा कमोडिटी डेरिवेटिव्स बाजार में कथित अनियमितता को लेकर अभियान चलाने के करीब एक साल बाद आया है।
- पिछले साल मार्च और मई में दो अंतरिम आदेशों के जरिए Sebi ने 18 इकाइयों के प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने की रोक लगा दी थी।
- NCDEX में अरंडी बीज के कारोबार में कथित धोखाधड़ी और अनियमितता के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया था।
- Sebi ने अपने आदेश में नरसिंहपुरिया कोरोदिमल से प्रतिबंध हटा लिया है।
Latest Business News