A
Hindi News पैसा बिज़नेस SEBI ने शीर्ष 100 सूचीबद्ध कंपनियों को आम बैठक के लिए और समय दिया

SEBI ने शीर्ष 100 सूचीबद्ध कंपनियों को आम बैठक के लिए और समय दिया

कोविड-19 के कारण अनुपालन मानदंडों में ढील देते हुए बाजार विनियामक सेबी ने शुक्रवार को बाजार पूंजीकरण के आधार पर सूचीबद्ध शीर्ष 100 कंपनियां को वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित करने के लिए एक महीने का अतिरिक्त समय दिया।

SEBI ने शीर्ष 100 सूचीबद्ध कंपनियों को आम बैठक के लिए और समय दिया- India TV Paisa Image Source : FILE SEBI ने शीर्ष 100 सूचीबद्ध कंपनियों को आम बैठक के लिए और समय दिया

नयी दिल्ली: कोविड-19 के कारण अनुपालन मानदंडों में ढील देते हुए बाजार विनियामक सेबी ने शुक्रवार को बाजार पूंजीकरण के आधार पर सूचीबद्ध शीर्ष 100 कंपनियां को वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित करने के लिए एक महीने का अतिरिक्त समय दिया। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अधिसूचना में कहा कि इस तरह की सूचीबद्ध कंपनियां वित्तीय वर्ष 2020-21 के खत्म होने की तारीख से छह महीने के भीतर अपनी एजीएम आयोजित करेंगी।

बाजार नियामक ने कहा कि नियमों के अनुसार बाजार पूंजीकरण के आधार पर शीर्ष 100 सूचीबद्ध कंपनियों को वित्तीय वर्ष की समाप्ति की तारीख से पांच महीने के भीतर अपनी एजीएम आयोजित करनी होती है। सेबी ने यह निर्णय सूचीबद्ध कंपनियों और भारतीय चार्टर्ड सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के प्रतिनिधियों से मिलने के बाद किया है। 

Latest Business News