A
Hindi News पैसा बिज़नेस स्टेट बैंक इस महीने 12 NPA खातों की ई- नीलामी करेगा, फंसा है 506 करोड़ रुपये का कर्ज

स्टेट बैंक इस महीने 12 NPA खातों की ई- नीलामी करेगा, फंसा है 506 करोड़ रुपये का कर्ज

देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) इस महीने अपने 12 फंसे कर्ज वाले खातों को ई- नीलामी के जरिये संपत्ति पुनर्गठन कंपनी (एआरसी) को बेचेगा।

<p>SBI NPA</p>- India TV Paisa SBI NPA

नयी दिल्ली। देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) इस महीने अपने 12 फंसे कर्ज वाले खातों को ई- नीलामी के जरिये संपत्ति पुनर्गठन कंपनी (एआरसी) को बेचेगा। इन खातों में बैंक के 506 करोड़ रुपये का कर्ज फंसा है। एसबीआई ने इस संबंध में जारी एक बिक्री अधिसूचना में कहा है, ‘‘बैंक की वित्तीय संपत्तियों की बिक्री नीति के तहत, नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुरूप, हम इन खातों को एआरसी बैंकों एनबीएफसी वित्तीय संस्थानों के समक्ष बिक्री के लिये रखते हैं। इनके लिये खातों के आगे नियम और शर्तें रखीं गई हैं।’’ 

पढ़ें- शहर में भी लागू हो मनरेगा, मोदी सरकार को अर्थशास्त्री जयां द्रेज का सुझाव

पढ़ें- बीजेपी शासित इस राज्य में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, शराब के दाम भी 25% घटे, आज रात से घटेंगी कीमतें

इन कर्ज खातों से जुड़ी कंपनियों पर बैंक को 506.22 करोड़ रुपये बकाया है। आर्या इंडस्ट्रियल प्राडक्ट्स प्रा.लि.पर बैंक का 72.24 करोड़ रुपये बकाया है। इस खाते के लिये ई-नीलामी 16 मार्च तय की गई है। स्टेट बैंक ने कहा कि आर्या इंडस्ट्रियल प्राडक्ट्स ने बैंक के खिलाफ जनवरी 2016 में नागरिक अदालत, अलीपोर, कोलकाता में 226 करोड़ रुपये के नुकसान की वसूली का दावा किया है। बैंक ने बिक्री नोटिस में कहा है, ‘‘आर्या इंडस्ट्रियल प्राडक्ट्स प्रा.लि.की बिक्री समूचे दायित्व के साथ की जायेगी। प्रतिदावे के मामले में चलते भविष्य में आने वाला दायित्व भी इसमें शामिल होगा।’’ 

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

पढें-  नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान

इसके अलावा दस खाते जिनमें कुल 383.23 करोड़ रुापये का बकाया है उन्हें 26 मार्च को बिक्री के लिये पेश किया जायेगा। इनमें हैवी मेटल एण्ड ट्यूब्स लि. 116.91 करोड़ रुपये, श्री वैष्णव इंडस्ट्रीज - 58.92 करोड़ रुपये, श्री बालमुकुंद पॉलिप्लास्ट 49.73, टाइम्स फेरो एलायज 41.25 करोड़ रुपये और बिहार राफिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 38.14 करोड़ रुपये का बकाया शामिल है। जोहरीलाल अग्रवाल सेल्स प्रा.लि.पर 24.70 करोड़ रुपये, मेघा ग्रेनुल्स प्रा.लि.का 23.21 करोड़ रुपये, अभिनंदन इंटरेक्सिम 14.16 करोड़ रुपये, टाइम्सपैक इंडिया का 14.03 करोड़ रुपये और श्याम सेल्स पर 2.18 करोड़ रुपये का बकाया शामिल है। जीओएल आफशोर लिमिटेड के 50.75 करोड़ रुपये के बकाये की वसूली के लिये ई- नीलामी 30 मार्च को होगी।

Latest Business News