A
Hindi News पैसा बिज़नेस 1 अप्रैल से अपना ही पैसा निकालने पर SBI वसूलेगा हर ट्रांजेक्शन पर 50 रुपए, जानिए और क्या हुआ बदलाव

1 अप्रैल से अपना ही पैसा निकालने पर SBI वसूलेगा हर ट्रांजेक्शन पर 50 रुपए, जानिए और क्या हुआ बदलाव

एसबीआई (SBI) ने भी मुफ्त ट्रांजेक्शन की सीमा को घटाकर 3 कर दिया है। 1 अप्रैल से एसबीआई ग्राहकों को 3 कैश ट्रांजेक्शन के बाद हर बार 50 रुपए देने होंगे।

1 अप्रैल से अपना ही पैसा निकालने पर SBI वसूलेगा हर ट्रांजेक्शन पर 50 रुपए, जानिए और क्या हुआ बदलाव- India TV Paisa 1 अप्रैल से अपना ही पैसा निकालने पर SBI वसूलेगा हर ट्रांजेक्शन पर 50 रुपए, जानिए और क्या हुआ बदलाव

नई दिल्ली| प्राइवेट बैंकों के बाद देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक  एसबीआई (SBI) ने भी मुफ्त ट्रांजेक्शन की सीमा को घटाकर 3 कर दिया है। अब एसबीआई ग्राहकों को 3 कैश ट्रांजैक्शन के बाद हर बार 50 रुपए देने होंगे। यह नियम 1 अप्रैल से लागू होगा। आपको बता दें कि प्राइवेट बैंक एचडीएफएसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक ने एक मार्च से महीने में 4 मुफ्त ट्रांजैक्शन के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 150 रुपए चार्ज करने की घोषणा की हैं

यह भी पढ़े: एक मार्च से अपना ही पैसा निकालने पर बैंक वसूलेंगे मोटी फीस, लागू हुआ नया नियम

SBI में सिर्फ 3 ट्रांजेक्‍शन फ्री

  • अगर आपका सेविंग अकाउंट भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) में है तो आप माह में एटीएम से तीन बार ही कैश ट्रांजेक्‍शन फ्री में कर पाएंगे।
  • अगर आप इससे ज्यादा कैश ट्रांजेक्‍शन करते है तो आपको हर ट्रांजेक्‍शन पर 50 रुपए और सर्विस चार्ज देना होगा।
  • भारतीय स्‍टेट बैंक ने 1 अप्रैल 2017 से यह नियम लागू करने का फैसला किया है।
  • साथ ही बैंक ने व्यवसायिक प्रतिनिधि और पीओएस से नकदी निकालने पर निर्धारित सीमा के बाद शुल्क लगेगा।

यह भी पढ़े: भारत के सबसे मूल्‍यवान बैंक का 4,581 कर्मचारियों ने छोड़ा साथ, केवल तीन महीने में आई इतनी बड़ी गिरावट

क्यों हुआ ये फैसला

  • एटीएम निकासी की सीमा को भी सीमित करने के लिए फिर से रिजर्व बैंक के नियम लागू हो जाएंगे। एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीसीआई और एक्सिस बैंक ने नए नियम को लागू करने का फैसला किया है। ऐसा लोगों को नकदी के इस्तेमाल को कम करना है।

एक्सिस मे 5 फ्री ट्रांजैक्शन

  • निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों को एक महीने में 5 कैश ट्रांजैक्शन फ्री दिए हैं।
  • एक्सिस बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक उसके ग्राहत 5 फ्री ट्रांजैक्शन के साथ एक महीने में 10 लाख रुपये तक की निकासी बिना किसी भुगतान के कर सकते हैं।
  • इसके ऊपर किए गए कैश ट्रांजैक्शन पर बैंक चार्ज वसूल करेगी।

एचडीएफसी के 4 फ्री ट्रांजैक्शन, फिर लेगा 150 रुपए

  • देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी के नए नियम के मुताबिक कोई भी ग्राहक अब एक महीने में चार बार कैश निकालने और कैश जमा करने के ट्रांजैक्शन को मुफ्त में कर सकेगा।
  • पांचवें और उसके बाद के सभी ट्रांजैक्शन पर बैंक 150 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज वसूलेगी।
  • इतनी ही नहीं, एचडीएफसी बैंक के नियम के मुताबिक इस 150 रुपये के ट्रांजैक्शन चार्ज पर आपको अलग से टैक्स और सेस भी अदा करना होगा।

Latest Business News