नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 30 सितंबर 2020 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का मुनाफा 4574 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 3011.73 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की आय में भी सुधार हुआ और यह 75,341.80 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 72,850.78 करोड़ रुपये रही थी। वहीं एसबीआई ग्रुप का संचयी शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 55 प्रतिशत बढ़कर 5,246 करोड़ रुपये रहा। बाजार विश्लेषकों को दूसरी तिमाही में एसबीआई को 3682 करोड़ रुपए का मुनाफा होने का अनुमान था। दूसरी तिमाही में एसबीआई की ब्याज आय 28,181.5 करोड़ रुपये रही। दूसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 27,014 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था।
चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एसबीआई की संपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार आया है। तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एसबीआई का सकल एनपीए 5.44 प्रतिशत से घटकर 5.28 प्रतिशत रह गया। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एसबीआई का शुद्ध एनपीए 1.86 प्रतिशत से घटकर 1.59 प्रतिशत पर आ गया।
रुपए मेें देखें तो तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एसबीआई का सकल एनपीए 1.29 लाख करोड़ रुपये से घटकर 1.26 लाख करोड़ रुपये रहा। तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एसबीआई का शुद्ध एनपीए 42,704 करोड़ रुपये से घटकर 36451 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एसबीआई की प्रोविजनिंग 12,501 करोड़ से घटकर 10118 करोड़ रुपए रही।
Latest Business News