नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का अनुमान है कि नोटबंदी के बाद करीब 2.5 लाख करोड़ रुपए बैंकिंग प्रणाली में वापस नहीं आएंगे। सरकार ने 8 नवंबर को 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इससे अर्थव्यवस्था से करीब 14 लाख करोड़ रुपए की मुद्रा बाहर निकल गई।
SBI लाइफ इंश्योरेंस का IPO आ सकता है अगले साल, बढ़ रहा है कंपनी का कारोबार
SBI ने जारी की नई रिपोर्ट
- एसबीआई के आर्थिक अनुसंधान विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब ढाई लाख करोड़ रुपए बैंकिंग प्रणाली में नहीं लौटेंगे।
- एसबीआई के विश्लेषण के अनुसार 14.18 लाख करोड़ रुपए की मुद्रा के अनुमान (बैंकों के पास मौजूद नकदी को छोड़कर) मार्च, 2016 के आंकड़ों पर आधारित है।
नोटबंदी: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के 27 वरिष्ठ अधिकारी निलंबित
10-27 नवंबर के बीच जारी आंकड़ों पर आधारित है रिपोर्ट
- रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 से 27 नवंबर तक बैंकों में 8.44 लाख करोड़ रुपए जमा किए गए और बदले गए।
- इन अनुमानों के आधार पर बैंकिंग प्रणाली में 13 लाख करोड़ रुपये आने की संभावना है।
- यह नोटबंदी के एक दिन बाद 9 नवंबर के आंकड़ों पर आधारित होना चाहिए।
- एसबीआई ने कहा कि 9 नवंबर के आंकड़ों के अनुसार बड़ी मूल्य की मुद्रा के बंद किए गए नोट 15.44 लाख करोड़ रुपए होने चाहिए।
- इसमें बैंकों के पास मौजूद नकदी शामिल नहीं है।
- यह मार्च के आंकड़ों से 1.26 लाख करोड़ रुपये अधिक है।
Latest Business News