A
Hindi News पैसा बिज़नेस Q3 Results: SBI को हुआ 2,416 करोड़ रुपए का घाटा, टाटा स्‍टील का मुनाफा पांच गुना बढ़ा

Q3 Results: SBI को हुआ 2,416 करोड़ रुपए का घाटा, टाटा स्‍टील का मुनाफा पांच गुना बढ़ा

SBI- India TV Paisa SBI

नई दिल्‍ली। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को चालू वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों को जारी कर सबको चौंका दिया। अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक को 2,416.37 करोड़ रुपए का स्‍टैंडअलोन शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 2,610 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में प्रोवीजन और आकस्मिक व्‍यय में सालाना आधार पर 111 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस तिमाही में बैंक ने 18876.21 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, ज‍बकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 8,942.83 करोड़ रुपए था। चालू वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक का सकल एनपीए बढ़कर 1.99 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो कि चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1.86 लाख करोड़ रुपए और पिछले वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1.08 लाख करोड़ रुपए था।  

टाटा स्टील का मुनाफा पांच गुना उछला

देश की दिग्गज स्टील निर्माता कंपनी टाटा स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में पांच गुना बढ़कर 1,135.92 करोड़ रुपए हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 231.90 करोड़ रुपए था। समीक्षाधीन अवधि में उसकी एकीकृत आय बढ़कर 33,672.48 करोड़ रुपए हो गई, जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 29,154.75 करोड़ रुपए थी। 

टाटा स्टील के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहा कि पिछले नौ महीनों में टाटा स्टील ने मजबूत प्रदर्शन किया और कंपनी को आगे भी प्रदर्शन में तेजी बने रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कंपनी का भारत पर ध्यान देना जारी है और वह कलिंगनगर परियोजना का विस्तार कर रही है। 

एनपीए बढ़ने से यूको बैंक का नुकसान बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक का फंसे ऋण का अनुपात 20 प्रतिशत से अधिक हो जाने के कारण चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसे 1,016.43 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक को 437.09 करोड़ रुपप  का नुकसान हुआ था। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका नुकसान 622.56 करोड़ रुपए रहा था। 

बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी कुल आय भी इस दौरान पिछले वित्त वर्ष के 4,864.21 करोड़ रुपए से गिरकर 3,721.93 करोड़ रुपए पर आ गई। इस दौरान बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में भारी गिरावट आई है। बैंक का सकल एनपीए इस दौरान 17.18 प्रतिशत से बढ़कर 20.64 प्रतिशत पर पहुंच गया।

इंडिया सीमेंट्स का शुद्ध मुनाफा 56 प्रतिशत गिरा 

सीमेंट निर्माता कंपनी इंडिया सीमेंट्स का एकल शुद्ध लाभ दिसंबर 2017 में समाप्त तिमाही में 56.87 प्रतिशत गिरकर 15.24 करोड़ रुपए रह गया। पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 35.34 करोड़ रुपए था। 

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी आय 4.26 प्रतिशत गिरकर 1,216.75 करोड़ रुपए रही, जबकि इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में आय 1,270.95 करोड़ रुपए थी। 

सेंट्रल बैंक का घाटा बढ़ा  

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का घाटा 31 दिसंबर 2017 को समाप्त तीसरी तिमाही में बढ़कर 1664.22 करोड़ रुपए हो गया। सार्व​​जनिक क्षेत्र के इस बैंक को एक साल पहले अक्‍टूबर-दिसंबर की तिमाही में 605.70 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। 

बीएसई को दी गई सूचना के अनुसार आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय भी घटकर 6,589.32 करोड़ रुपए रह गई जो कि एक साल पहले 6,787.87 करोड़ रुपए थी। बैंक की सकल गैर- निष्पादित आस्तियां इस दौरान बढ़कर 18.08 प्रतिशत हो गईं। 

एचपीसीएल का मुनाफा 22 प्रतिशत बढ़ा 

सार्वजनिक कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का एकल मुनाफा शोधन संयंत्रों की बचत बढ़ने तथा भंडार के लाभ के कारण चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़ गया है। 

कंपनी ने बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसका एकल मुनाफा पिछले वित्त वर्ष के 1,590 करोड़ रुपए के मुकाबले बढ़कर 1,950 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। 
आलोच्य अवधि के दौरान कच्चे तेल का शोधन कर ईंधन तैयार करने से 9.04 डॉलर प्रति बैरल का फायदा हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6.38 डॉलर प्रति बैरल था। 

मेरिको का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 223 करोड़ रुपए  

एफएमसीजी कंपनी मेरिको का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर 2017 में समाप्त तिमाही में 16.51 प्रतिशत बढ़कर 223.28 करोड़ रुपए हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 191.64 करोड़ रुपए था। 

मेरिको ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय 1,641.74 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी की आय 1,439.99 करोड़ रुपए थी। 

Latest Business News