नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में करीब छह गुना बढ़कर 3,375 करोड़ रुपए रहा है। जुलाई-सितंबर 2018 तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 576.46 करोड़ रुपए था।
एसबीआई ने नियामकीय जानकारी में बताया कि पूरे एसबीआई ग्रुप की कुल आय सितंबर तिमाही के दौरान 89,347.91 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 79,302.72 करोड़ रुपए थी।
सकल गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में सितंबर 2019 तिमाही के दौरान गिरावट आने से बैंक की संपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार आया है। बैंक का सकल एनपीए घटकर 7.19 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 9.95 प्रतिशत था।
बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर कुल ऋण का 2.79 प्रतिशत रह गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 4.84 प्रतिशत था। एकल आधार पर बैंक का एकल शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़कर 3011.73 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 944.87 करोड़ रुपए था।
जुलाई-सितंबर 2019 तिमाही में लेजर की आय 72,850.78 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 66,607.98 करोड़ रुपए थी।
Latest Business News