नई दिल्ली। देश के सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका मुनाफा चार गुना बढ़कर 3580.81 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 838.40 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था।
शेयर बाजारों को दी जानकारी में बैंक ने कहा कि जनवरी-मार्च 2020 तिमाही में उसकी परिचालन से आय 76,027.51 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 75,670.50 करोड़ रुपए थी।
समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज आय मामूली गिरकर 22,767 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 22,954 करोड़ रुपए थी। बैंक का ग्रॉस-एनपीए वित्त वर्ष 2019-20 में 6.15 प्रतिशत होने से बैंक की असेट क्वालिटी में भी सुधार आया है। 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में बैंक का ग्रॉस-एनपीए 6.94 प्रतिशत था। बैंक का कुल ग्रॉस-एनपीए 1,49,091.85 करोड़ रुपए है।
बैंक का शुद्ध एनपीए 2.65 प्रतिशत से घटकर 2.23 प्रतिशत हो गया। बैंक ने चौथी तिमाही में एनपीए के लिए 11894 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, जबकि इससे पहले वाली तिमाही में बैंक ने 8193 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था।
Latest Business News