A
Hindi News पैसा बिज़नेस SBI ने 3 महीने में 3105 करोड़ कमाए और एक दिन में 13,700 करोड़ गंवा दिए

SBI ने 3 महीने में 3105 करोड़ कमाए और एक दिन में 13,700 करोड़ गंवा दिए

गुरुवार को SBI की मार्केट कैप 2.56 लाख करोड़ रुपए थी लेकिन शुक्रवार को 5.36 फीसदी की गिरावट की वजह से मार्केट कैप घटकर 2.42 करोड़ रुपए रह गई है

SBI ने 3 महीने में 3105 करोड़ कमाए और एक दिन में 13,700 करोड़ गंवा दिए- India TV Paisa SBI ने 3 महीने में 3105 करोड़ कमाए और एक दिन में 13,700 करोड़ गंवा दिए

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को चालू वित्तवर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 3,105.35 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। अपने अनुषंगी बैंकों तथा भारतीय महिला बैंक के विलय के बाद यह एसबीआई का पहला तिमाही नतीजा है। इससे पिछले वित्तवर्ष की पहली तिमाही में बैंक ने 867.32 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। हालांकि बैंक के शुद्ध लाभ में हुई बढ़ोतरी के बावजूद शुक्रवार को शेयर बाजार में SBI का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा घटा और 280 रुपए पर बंद हुआ।

बैंक के शेयरों में आई 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट से शुक्रवार को स्टेट बैंक की मार्केट कैप 13,700 करोड़ रुपये साफ हो गई है। गुरुवार को SBI की मार्केट कैप 2,55,978.96 करोड़ रुपए थी लेकिन शुक्रवार को आई 5.36 फीसदी की गिरावट की वजह से बैंक की मार्केट कैप घटकर 2,42,258.49 करोड़ रुपए रह गई है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा है कि उसकी एकीकृत आय अप्रैल-जून तिमाही में 70,776.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में बैंक की कुल आय 69,414.82 करोड़ रुपये रही थी।

इस दौरान बैंक का एकल आधार पर गैर-निष्पादित राशि बढ़कर 9.97 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इससे पहले जून 2016 में यह अनुपात 6.94 प्रतिशत पर था। बैंक का शुद्ध एनपीए 5.97 प्रतिशत रहा। पिछले साल इसी अवधि में यह 4.05 प्रतिशत पर था। एनपीए के लिये बैंक का एकल आधार पर प्रावधान दोगुना होकर 12,125.26 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी अवधि में यह 6,339.56 करोड़ रुपये था। एकीकृत आधार पर एनपीए के समक्ष प्रावधान जून में समाप्त तिमाही के अंत में 12,227.60 करोड़ रुपये हो गया जो कि पिछले साल इसी अवधि में 11,353.57 करोड़ रुपये था।

Latest Business News