A
Hindi News पैसा बिज़नेस एक मिस्ड कॉल से आपको मिलेेगा सबसे सस्ता लोन, SBI ने पेश की ये खास स्कीम

एक मिस्ड कॉल से आपको मिलेेगा सबसे सस्ता लोन, SBI ने पेश की ये खास स्कीम

देश का सबसे बड़ा बैंक SBI (State Bank of India) करोड़ों ग्राहकों को खास मौका दे रहा है।

<p>एक मिस्ड कॉल से आपको...- India TV Paisa एक मिस्ड कॉल से आपको मिलेेगा सबसे सस्ता लोन, SBI ने पेश की ये खास स्कीम

नई दिल्ली। अगर आपको तत्काल पैसों की जरूरत है और आपके पास बैंकों का चक्कर काटने का वक्त नहीं है तो देश का सबसे बड़ा बैंक SBI (State Bank of India) करोड़ों ग्राहकों को खास मौका दे रहा है। अब सिर्फ एक मिस कॉल देने से आपको लोन की सुविधा मिल जाएगी। एसबीआई ने ट्वीट करके इस स्कीम की जानकारी दी है। 

SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करते हुए बताया है कि अब से पर्सनल लोन लेना और भी ज्यादा सुविधाजनक हो गया है। आपको सिर्फ 7208933142 नंबर पर मिस कॉल देना है और फिर बैंक की ओर से आपको बैक कॉल आ जाएगा।

पर्सनल लोन पर SBI  के खास फीचर्स 

  • स्टेट बैंक ने इस लोन की ब्याज की दर 9.60 फीसदी तय की है।
  • इस स्कीम के तहत आपको 20 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है
  • इसके साथ ही आपको प्रोसेसिंग चार्ज भी कम मिलेगा 
  • यहां लोन के लिए कम से कम डॉक्युमेंट देने होंगे
  • यहां कोई छिपी हुई लागत नहीं है। 
  • इस लोन के लिए कोई सिक्योरिटी या गारन्टर नहीं देना होगा

इन नंबरों पर कॉल या SMS कर सकते हैं

आप टोल फ्री नंबर 1800-11-2211 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा 7208933142 नंबर पर मिल कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं। अगर आप SMS के जरिए लोन के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको मैसेज में “PERSONAL” लिखना होगा और 7208933145 पर मैसेज करना होगा। आप SBI की ऑफिशियल साइट या इस लिंक https://bank.sbi/web/personal-banking/loans/personal-loans/xpress-credit...पर भी विजिट कर सकते हैं।

Latest Business News