नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) उन सभी खातों से जुर्माना काटा है जिनमें तय लिमिट से कम बैलेंस पाया गया है। बैंक ने इस जुर्माने के जरिए मोटी रकम इकट्ठी भी कर ली है। अंग्रेजी समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक अप्रैल से नवंबर 2017 यानि 8 महीने के दौरान ही बैंक ने कम बैलेंस वाले खातों से जुर्माना काटकर 1771 करोड़ रुपए इकट्ठे कर लिए हैं।
ऑपरेशन से ज्यादा जुर्माने से कमाई कर रहा है SBI
SBI ने वित्तवर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही यानि जुलाई से सितंबर में जितनी कमाई अपने ऑपरेशन से की थी जुर्माने से इकट्ठी की गई रकम उससे भी ज्यादा है। जुलाई से सितंबर के दौरान SBI का शुद्ध लाभ 1581.55 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था। बैंक के पास करीब 42 करोड़ बचत खाते हैं, कुल 42 करोड़ बचत खातों में से बैंक के पास करीब 13 करोड़ बेसिक सेविंग बचत खाते और जनधन खाते हैं। बेसिक सेविंग बचत और जनधन खातों पर मिनिमम बैलेंस की शर्त लागू नहीं होती।
दूसरे बैंकों ने भी वसूला है जुर्माना
SBI के बाद दूसरे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने मिनिमम बैलेंस लिमिट से कम बैलेंस रखने वाले खातों से अप्रैल से नवंबर के दौरान जुर्माने के तौर पर 97.34 करोड़ रुपए, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 68.67 करोड़ रुपए और केनरा बैंक ने 62.16 करोड़ रुपए काटे हैं।
खाते में रखें कम से कम इतनी रकम
SBI के नियमों के तहत मेट्रो शहरों में बचत खातों में मिनिमम बैलेंस के तौर पर कम से कम 5000 रुपए, मेट्रो के अलावा दूसरे शहरों में कम से कम 3000 रुपए, सेमी अर्बन इलाकों की शाखाओं के खातों में कम से कम 2000 रुपए और ग्रामीण इलाकों की शाखाओं के खातों में कम से कम 1000 रुपए रखना जरूरी है, अगर रकम इस लिमिट से कम पायी जाती है तो बैंक को जुर्माना वसूलने का अधिकार है।
Latest Business News