नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने वित्तवर्ष 2017-18 के शुरुआती 10 महीने यानि अप्रैल 2017 से जनवरी 2018 के दौरान 41.16 लाख खाते बंद कर दिए हैं। सूचना के अधिकार (RTI) से मिली जानकारी से यह खुलासा हुआ है। SBI ने इस खातों को बंद करने की वजह कम बैलेंस बताया है। मिली जानकारी के मुताबिक खातों में तय लिमिट से कम रकम थी जिस वजह से इन्हें बंद किया गया है।
SBI ने मंगलवार को ही घोषणा की औसत मासिक बैलेंस (AMB) से कम बैलेंस रखने वाले खातों पर लगने वाले शुल्क में कटौती की घोषणा की थी लेकिन ऐसा नहीं बताया था कि उसने कम बैलेंस के इतने सारे खाते बंद कर दिए हैं। अब सूचना के अधिकार से मिली जानकारी से पता चला है कि बैंक ने बड़ी संख्या में खातों को सील किया है।
देशभर में SBI सबसे बड़ा बैंक है और इसके पास लगभग 41 करोड़ बैंक खाते हैं, इन 41 करोड़ खातों में से लगभग 16 करोड़ खाते ऐसे हैं जो प्रधानमंत्री जनधन योजना या फिर बेसिक सेविंग एकाउंट योजना के तहत खुले हैं, इन 16 करोड़ खातों पर मिनिमम बैलेंस का नियम लागू नहीं होता है, लेकिन बाकी बचे 25 करोड़ खातों पर यह निमय लागू है जिसमें से 41 लाख से ज्यादा खाते बंद किए गए हैं।
Latest Business News