नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नेट बैंकिंग इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को परेशानी हो सकती है। बैंक ने दिल्ली, मुंबई, पटना, लखनऊ, भोपाल, जयपुर और अहमदाबाद सहित 15 शहरों की कुल 1295 शाखाओं के IFSC कोड में बदलाव किया है। IFSC कोड यानि इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड की मदद से ही एक बैंक के खाते सै दूसरे बैंक के खाते में ऑन लाइन बैंकिंग के जरिए पैसा ट्रांसफर करना संभव हो पाता है।
बैंक ने जिन शहरों की शाखाओं का IFSC कोड बदला है वह शहर हैं अहमदाबाद, अमरावती, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना और तिरुवनंतपुरम। इन शहरों की सभी SBI शाखाओं के नए कोड की जानकारी आप यहां क्लिक कर हासिल कर सकते हैं।
इन सभी शहरों की शाखाओं के खातों में नेट बैंकिंग के जरिये पैसा ट्रांसफर करने में परेशानी हो सकती है क्योंकि नेट बैंकिंग के जरिए फंड ट्रांसफर करने के लिए IFSC कोड की जरूरत पड़ती है।
Latest Business News