मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की सहयोगी कंपनी एसबीआई कार्ड ने किसी को भी क्रेडिट कार्ड जारी करने की योजना बनाई है। इसके लिए बस शर्त यह होगी कि उस व्यक्ति का देश के किसी भी बैंक में 25,000 रुपए का फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) होना चाहिए। इस कार्ड पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और इसे जारी करने के लिए न तो इनकम प्रूफ मांगा जाएगा और न ही किसी व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री को देखा जाएगा। इतना ही नहीं एसबीआई कार्ड ने भारत में टॉप 100 शैक्षणिक संस्थाओं के छात्रों को भी बिना इनकम प्रूफ के क्रेडिट कार्ड जारी करने की योजना बनाई है।
एचडीएफसी बैंक के बाद एसबीआई कार्ड दूसरी सबसे बड़ी कार्ड जारीकर्ता कंपनी बन गई है, इसने आईसीआईसीआई बैंक को पीछे छोड़कर यह स्थान हासिल किया है।
एसबीआई कार्ड के सीईओ विजय जूसजा ने कहा कि,
कार्ड की लागत को ई-केवायसी के जरिये जारी करने से हम उसकी लागत न्यूनतम रखेंगे। शुरुआत में यह सुविधा एसबीआई ग्राहकों को दी जाएगी, बाद में किसी भी बैंक में एफडी धारक को यह सुविधा दी जाएगी। एफडी के आधार पर क्रेडिट कार्ड जारी करने की सुविधा जनवरी से शुरू होगी, जबकि स्टूडेंट कार्ड दिसंबर से ही शुरू कर दिए जाएंगे।
तस्वीरों में देखिए किस बैंक ने जारी किए कितने क्रेडिट कार्ड
Credit Cards In India
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने तकरीबन पांच लाख अतिरिक्त कार्ड स्वाइप मशीन इंस्टॉल करने की योजना बनाई है।
- एसबीआई कार्ड इसी योजना के तहत कार्ड जारी कर अपना ग्राहक आधार और मजबूत करना चाहती है।
- एसबीआई एक एप भी लॉन्च करेगी, जो क्यूआर कोड के जरिये ऑफलाइन कार्ड पेमेंट लेने में सक्षम होगा।
- छोटे शहरों में अधिकांश दुकानदारों के पास पीओएस मशीन नहीं हैं। वे क्यूआर कोड के जरिये भुगतान हासिल कर सकते हैं।
- क्रेडिट कार्ड को मोबाइल फोन से लिंक किया जाएगा और कोड को स्कैनिंग कर कार्डहोल्डर भुगतान कर सकेगा।
- एसबीआई कार्ड, एसबीआई और जीई कैपिटल का ज्वाइंट वेंचर है।
Latest Business News