नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की क्रेडिट कार्ड इकाई ने अपने करीब 40 लाख कस्टमर्स के हित में बड़ा फैसला किया है। एसबीआई कार्ड ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए फ्यूल सरचार्ज को 2.5 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी कर दिया है। एसबीआई कार्ड ने यह कदम ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा की गई संपूर्ण कटौती को ध्यान में रखते हुए उठाया है।
फ्यूल सरचार्ज घटाया
एसबीआई क्रेडिट कार्ड कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए बताया 26 अप्रैल से क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर आपके एसबीआई कार्ड पर फ्यूल सरचार्ज 2.5 फीसदी की बजाय 1 फीसदी लगेगा।यह भी पढ़े: SBI के इन अकाउंट में जरूरी नहीं है मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना, बैंक ने Tweet कर दी जानकारी
क्यों उठाया ये कदम
एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ विजय जैसूजा ने कहा कि फ्यूल चार्ज में कमी ऑयल कंपनियों द्वारा की गई कटौती को देखते हुए उठाया गया है। यह भी पढ़े: चेक से क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर SBI वसूल रहा है मोटी फीस, जुर्माने से बचने के लिए उठाए ये कदम
हाल में ग्राहकों पर लगाया था ये शुल्क
SBI कार्ड ने कुछ दिनों पहले ही 2,000 रुपए से कम के चेक पेमेंट पर 100 रुपए का शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है। एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ विजय जसुजा के मुताबिक पेमेंट की तारीख नजदीक आने पर ड्रॉप बॉक्स में बड़ी संख्या में चेक डाले जाते। इससे लेट पेमेंट चार्ज को लेकर विवाद होता रहा है। इसीलिए हमने चेक पेमेंट्स का चलन खत्म करने की दिशा में कदम उठाया है। जसूजा बताते है कि चेक के जरिए पेमेंट करनेवाले कुल 8 फीसदी लोगों में 6 फीसदी के बिल 2,000 रुपए से ज्यादा होते हैं। ऐसे में सिर्फ 2 फीसदी लोगों को ही शुल्क देना पड़ रहा है।
Latest Business News