नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एग्जीक्यूटिव कमेटी ने गुरुवार को आयोजित हुई अपनी बैठक में एसबीआई कार्ड में एसबीआई 4 प्रतिशत हिस्सेदारी आईपीओ के जरिये बेचने को मंजूरी दे दी है। इसके तहत बैंक अपने 3,72,93,371 शेयरों की बिक्री करेगा। इसके लिए बाजार नियामक सेबी, भारत सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक और अन्य संबंधित विभाग और प्राधिकरणों से मंजूरी ली जाएगी।
sbi card
एसबीआई की योजना एसबीआई कार्ड में अपनी मामूली हिस्सेदारी बेचकर बाजार से 8,000 करोड़ रुपए जुटाने की है। एसबीआई कार्ड की मार्केट वैल्यू 57,000 करोड़ रुपए है।
एसबीआई कार्ड एक संयुक्त उपक्रम है, जहां एसबीआई की हिस्सेदारी 74 प्रतिशत है। शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी कार्लयल के पास है। आने वाले आईपीओ में कार्लयल भी अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है।
2017 में जब कार्लयल फाइनेंशियल इन्वेस्टर के तौर पर कारोबार में शामिल हुआ था, जब एसबीआई कार्ड की मार्केट वैल्यू 8,000 करोड़ रुपए थी।
Latest Business News