A
Hindi News पैसा बिज़नेस एसबीआई में होगा पांच सहायक बैंकों का विलय, 20 मई को हड़ताल करेंगे कर्मचारी

एसबीआई में होगा पांच सहायक बैंकों का विलय, 20 मई को हड़ताल करेंगे कर्मचारी

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने पांच सहयोगी बैंकों तथा नवगठित भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) के खुद में विलय के लिए सरकार से अनुमति मांगी है।

SBI में होगा पांच सहायक बैंकों और महिला बैंक का विलय, शुक्रवार को हड़ताल पर जाएंगे कर्मचारी- India TV Paisa SBI में होगा पांच सहायक बैंकों और महिला बैंक का विलय, शुक्रवार को हड़ताल पर जाएंगे कर्मचारी

नयी दिल्ली। देश में सार्वजनिक क्षेत्र के शीर्ष बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने पांच सहयोगी बैंकों तथा नवगठित भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) के खुद में विलय के लिए सरकार से अनुमति मांगी है। इससे सार्वजनिक बैंकिंग क्षेत्र में एकीकरण की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। इन पांचों बैंकों के बोर्ड ने एसबीआई में विलय को अपनी मंजूरी दे दी है। वहीं सभी पांचों सहयोगी बैंकों के विलय की घोषणा के कर्मचारी यूनियनों ने शुक्रवार, 20 मई को हड़ताल की चेतावनी दी है। यूनियनों ने इसे अपने मातृ संगठन का मनमाना रवैया बताया। आल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन ने बयान में कहा कि एबसीआई प्रबंधन के मनमाने तथा अहंकारपूर्ण रवैये की वजह से पांचाें सहयोगी बैंक 20 मई को हड़ताल करेंगे।

केंद्र से मांगी अनुमति

एक बयान में एसबीआई ने कहा, हम केंद्र सरकार से अनुषंगी बैंकों के साथ विलय की वार्ता शुरू करने के लिए सैद्धान्तिक मंजूरी मांग रहे हैं। ये सहायक बैंक हैं स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक आफ पटियाला, स्टेट बैंक आफ मैसूर तथा स्टेट बैंक आफ हैदराबाद।

इसके अलावा एसबीआई ने भारतीय महिला बैंक के खुद में विलय के लिए मंजूरी मांगी है। इस प्रस्ताव के तहत एसबीआई इन बैंकों का कारोबार, परिसंपत्तियों तथा देनदारियों सहित का अधिग्रहण करेगा। बैंक ने कहा कि यह फैसला शुद्ध रूप से अभी संभावना के स्तर पर है और इन अधिग्रहणों को पूरा करने को लेकर कोई निश्चितता नहीं है। बेहतर तरीके से कामकाज के संचालन जिससे पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके, की वजह इस फैसले के पीछे है।

यह भी पढ़ें- SBI ने पेश किया mVisa, अब मोबाइल फोन से सिर्फ एक कोड स्‍कैन करने से हो जाएगा पेमेंट

यह भी पढ़ें- State Bank Of India ने बैंकिंग ट्रांजेक्‍शन पर लगाया सर्विस चार्ज, दूसरे बैंकों ने भी शुरू की तैयारी

Latest Business News