रियाद। पेट्रोलियम कंपनी सउदी अरामको के रिकॉर्ड 25.6 अरब डॉलर के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के बाद इसके शेयर का बुधवार को स्थानीय शेयर बाजार में कारोबार शुरू हुआ। बुधवार की सुबह सउदी अरामको का शेयर तेजी के साथ 35.2 सउदी रियाल (9.38 डॉलर) के स्तर पर पहुंच गया। इसने अपनी प्रतिदिन की 10 प्रतिशत सीमा को छुआ। सउदी अरामको का शेयर 32 रियाल पर लिस्ट हुआ था।
उल्लेखनीय है कि सउदी अरामको बाजार पूंजीकरण के लिहाज से दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है और इसने बाजार पूंजीकरण के मामले में एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट व अमेजन जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।
Market value
Apple: $1190 billion
Microsoft: $1150 billion
Alphabet: $926 billion
Amazon: $862 billion
Facebook: $572 billion
Berkshire Hathaway: $541 billion
Exxon Mobil: $292 billionChevron: $222 billion
Saudi Aramco: $1880 billion
रियाद के तदावुल शेयर बाजार ने कहा कि वह स्थानीय समय के अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे के बाद एक घंटे तक अरामको के शेयरों की शुरुआती नीलामी हुई। इसके बाद कंपनी के शेयरों का नियमित कारोबार शुरू हुआ। इस शेयर में उतार-चढ़ाव के लिए 10 प्रतिशत की सीमा लगाई गई है।
अरामको ने आईपीओ की दर 32 रियाल यानी 8.53 डॉलर प्रति शेयर तय की थी और प्राथमिक बाजार में शेयर बेच कर 25.6 अरब डॉलर जुटाए। इस आईपीओ ने 2014 में अलीबाबा द्वारा के 25 अरब डॉलर के आईपीओ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
सउदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान की महत्वाकांक्षी योजना अर्थव्यवस्था को कच्चा तेल पर निर्भरता से उबारना है। इसके तहत अरामको की 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी तीन अरब शेयरों को बेचने की पेशकश की गई थी।
कंपनी ने कहा कि वह आईपीओ से जुटाई गई कुल पूंजी को 29.4 अरब डॉलर पर पहुंचाने के लिए अतिरिक्त शेयरों को बेच सकती है। आईपीओ के बाद अरामको 1,800 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।
Latest Business News