रिलायंस जियो के 4जी का विज्ञापन करेंगी साशा छेत्री
एयरटेल 4जी गर्ल के नाम से देशभर में मशहूर साशा छेत्री ने एयरटेल का दामन छोड़कर रिलायंस जियो का हाथ थामने का फैसला किया है।
नई दिल्ली। एयरटेल 4जी गर्ल के नाम से देशभर में मशहूर साशा छेत्री ने एयरटेल का दामन छोड़कर रिलायंस जियो का हाथ थामने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि शिलॉन्ग के उमियाम लेक में रहने वाले एक यूजर द्वारा अपने 4जी एयरटेल नेटवर्क पर भारत और वेस्ट इंडीज का टी20 सेमिफाइनल मैच न देख पाने की शिकायत कोर्ट में ले जाने के बाद साशा ने यह फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक साशा ने यह कदम अपने एयरटेल 4जी कैंपेन को लेकर बनाए गए मजाक से तंग आकर उठाया है।
यह विवाद उस वक्त और बढ़ गया जब टी20 सेमीफाइनल में वेस्ट इंडीज ने भारत को हरा दिया। यूजर साशा के शिलॉन्ग वाले 4जी विज्ञापन से इतना प्रभावित था कि उसने मैच देखने के लिए अपने मोबाइल पर एयरटेल कनेक्शन खरीद लिया। लेकिन मोबाइल पर पर्याप्त बैंडविथ न होने के कारण लाइव स्ट्रीमिंग नहीं हो पाई। अपनी याचिका में यूजर ने कहा है कि उसने जब-जब मैच देखा, भारतीय टीम उस मैच में हमेशा जीत हासिल करती थी। एटरटेल के इस 4जी वाली लड़की के विज्ञापन को देखने के बाद मैंने एयरटेल सिम खरीदा, लेकिन मैच स्ट्रीम नहीं हो पाया और यह मैच न देख पाने के कारण भारत हार गया। साशा को इसका भुगतान करना होगा।
तस्वीरों में जानिए 4जी प्लान्स
4G data plans
साशा के एयरटेल से अलग होने की असल वजह
आंतरिक रिपोर्ट्स के मुताबिक साशा अपने आप को चीखता हुआ देखकर थक चुकी हैं, उनका आत्मविश्वास भी कम हो रहा है और उन्हें लगने लगा है कि वह एक अच्छी एक्टर नहीं हैं। सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि एयरटेल 4जी उनकी उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर पा रहा है, जिसकी वजह से यूजर्स के बीच गुस्सा बढ़ रहा है।
सिर्फ रिलायंस 4जी ही क्यों?
साशा का कहना है कि रिलांयस जियो को लेकर अभी अनिश्चितता है, कोई भी यह नहीं जानता कि वह कब लॉन्च होगा। मेरा अनुमान है कि इसे अभी लॉन्च होने में एक साल का समय लगेगा। वहीं दूसरी ओर एयरटेल सब जगह है और वह काम नहीं कर पा रहा है। ऐसे में लग रहा है कि साशा को या तो कोई दूसरा बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है।
20 दिन लगातार टीवी पर दिखी साशा
बार्क (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया) के आंकड़ों के मुताबिक 19 सितंबर से 20 नवंबर 2015 के बीच साशा छेत्री को 54,406 बार दिखाया गया, जिसके परिणामस्वरूप टीवी पर वह 1,708,586 सेंकेड तक दिखाई गई। सरल शब्दों में कहें तो साशा टीवी स्क्रीन पर 475 घंटे या 20 दिन तक लगातार टीवी पर दिखी। आपको बता दें कि साशा ट्रेंड कॉपीराइटर और एक गायक हैं, जिन्हें किस्मत से एयरटेल का 4जी एड मिल गया। उन से जब उनके भविष्य को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि पहले वह यह कानूनी प्रक्रिया और अपने मानसिक तनाव को दूर करेंगे उसके बाद अपने कमबैक की योजना बनाएंगी। साशा ने कहा कि इसके बाद वह दर्शकों को रिलॉयंस 4जी विज्ञापनों के जरिये और टॉर्चर करेंगी। इसके लिए बस इंतजार करें।
यह भी पढ़ें- 4G के लिए नहीं खरीदना होगा नया स्मार्टफोन, 2G या 3G पर भी मिलेगी फास्ट इंटरनेट सर्विस
यह भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होगी रिलायंस जियो की 4G सर्विस, 200 रुपए में मिलेगा 75 GB डाटा