नई दिल्ली। मोबाइल फोन कंपनी सैमसंग(Samsung) 31 मार्च को भारत में नया स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। हालांकि इसकी स्पेसिफिकेशन और खासियत के बारे में सैमसंग इंडिया ने फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन कंपनी ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गुरुवार को होने वाली लॉन्चिंग की जानकारी दे दी है। वेबसाइट पर चल रहे वीडियो में कंपनी ने सिर्फ इतना बताया है कि यह नया फोन बाइक राइडिंग के एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाएगा। सैमसंग ने वेबसाइट पर एक कॉन्टेस्ट भी शुरू किया है। जिसके तीन लकी विनर को नया स्मार्टफोन मिलेगा। विनर्स को लकी ड्रॉ के जरिए चुना जाएगा।
शुरू हुआ #TapKickVroom कैंपेन
सैमसंग इंडिया 31 मार्च को लॉन्चिंग से पहले नए गैजेट के लिए हाइप क्रिएट करने की पूरी कोशिश कर रहा है। इस स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने एक माइक्रोसाइट भी लॉन्च की है जिसपर काउंटडाउन वॉच भी चल रहा है। साथ ही साइट पर प्रोडक्ट से जुड़े दो वीडियोज, शाहिद कपूर का ट्वीट और #TapKickVroom कॉन्टेस्ट भी है। इसके लिए कंपनी ने #TapKickVroom कैंपेन शुरू किया है। सैमसंग का कहना है कि यह स्मार्टफोन यूजर के गाड़ी चलाने का तरीका बदल देगा। इस वेबसाइट पर कंपनी के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
तस्वीरों में देखिए सैमसंग एस7 और एस7 ऐज
Samsung galaxy s7 and s7 edge
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
गियर एस2 क्लासिक स्मार्टवॉच की लॉन्च
सैमसंग ने 28 मार्च को भारत में अपनी गियर एस2 क्लासिक स्मार्टवॉच के प्रीमियम 18K रोज गोल्ड और प्लेटिनम वेरिएंट लॉन्च किए हैं। भारत में इन स्मार्टवॉच की कीमत 34,900 रुपए होगी। कंपनी ने पिलहाल गियर एस2 व्हाइट वेरिएंट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन भारत में 24,300 रुपए की कीमत पर बेचा जाएगा। नए एडिशन के साथ सैमसंग गियर एस2 भारत में 5 वेरिएंट गियर एस2 क्लासिक ब्लैक, गियर एस2 क्लासिक रोज गोल्ड, गियर एस2 क्लासिक प्लेटिनम, गियर एस2 ब्लैक और गियर एस2 व्हाइट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। नए मॉडल के अलावा, सैमसंग गियर एस2 और सैमसंग गियर एस2 क्लासिक स्मार्टवॉच के लिए कई एप और डायल भी लॉन्च किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- सैमसंग, लेनोवो, माइक्रोमैक्स और श्याओमि 4G स्मार्टफोन बनाने वाली टॉप 5 कंपनियों में शामिल
Latest Business News