सैमसंग ने लॉन्च किया 13 MP कैमरा के साथ गैलेक्सी A5 और A7, 15 फरवरी से स्नैपडील पर होंगे उपलब्ध
सैमसंग ने भारत के लिए दो नए स्मार्टफोन, गैलेक्सी A5 (2016) और A7 (2016) को लॉन्च किया है। ये दोनों ड्यूल-सिम 4G LTE स्मार्टफोन हैं।
नई दिल्ली। सैमसंग ने भारत के लिए दो नए स्मार्टफोन, गैलेक्सी A5 (2016) और A7 (2016) को लॉन्च किया है। ये दोनों ड्यूल-सिम 4G LTE स्मार्टफोन हैं। दोनों स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर रन करते है। A5 (2016) की कीमत 29,400 और A7 (2016) की 33,400 रुपए है। इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री 15 फरवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर की जाएगी। यह दोनों फोन A5 और A7 का अपग्रेड वर्जन हैं। वहीं सैमसंग गैलेक्सी A3 (2016) को भी जल्द भारत में लॉन्च करेगा।
सैमसंग गैलेक्सी A7 में 13 मेगापिक्सल कैमरा
शानदार फोटो के लिए गैलेक्सी A7 में बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश दी गई है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। बैक कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजर्स से लैस है। दोनों कैमरों का अपर्चर f/1.9 है। इस स्मार्टफोन में 16जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
SAMSUNG GALAXY A5 AND A7
सैमसंग गैलेक्सी A7 डिस्प्ले, प्रोसेसर, बैटरी और कनेक्टिविटी
सैमसंग गैलेक्सी A7 (2016) में 5.5 इंच का फुल एचडी (1080×1920 पिक्सेल्स) रेजोल्यूशन वाला सुपर एमोलेड डिस्प्ले लगा है। इसमें 1.6 GHz का ऑक्टा-कोर एग्ज़िनस प्रोसेसर लगा है। इस स्मार्टफोन की रैम 3जीबी है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी और एनफसी जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस हैं। 151.5×74.1×7.3mm डायमेंशंस वाले इस स्मार्टफोन का वजन 172 ग्राम है। इसकी बैटरी 3300 mAh है और यह फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर, प्रॉक्सिमिटि सेंसर और ऐक्सलरोमीटर जैसे फीचर्स भी हैं।
4g smartphones
एक नजर गैलेक्सी A5 (2016) के फीचर्स पर
गैलेक्सी A5 (2016) के ज्यादातर स्पेसिफिकेशंस गैलेक्सी A7 (2016) जैसे ही हैं, मगर थोड़ा सा बदलाव भी है। इसमें थोड़ी छोटी स्क्रीन लगी है। इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले लगा है। इसकी रैम भी 2 जीबी है और बैटरी 2900 mAh है। बैटरी फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इसके डायमेंशंस 144.8×71.0x7.3mm हैं और वजन 155 ग्राम है। गैलेक्सी A5 (2016) की कीमत 29,400 रुपये रखी गई है, जबकि A7 (2016) 33,400 रुपये में बिकेगा। भारत में ये 15 फरवरी से स्नैपडील पर मिलेंगे।