नई दिल्ली। सैमसंग अपना नया गैलेक्सी C5 26 मई को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू किए हैं। लीक हुई तस्वीर में गैलेक्सी C5 और गैलैक्सी C7 मेटल यूनिबॉडी और एंटीना बैंड के साथ नजर आ रहा है। इस फोन के फ्रंट पैनल पर होम बटन होगा जो फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है। इसके साथ ही इस फोन में 5.2-इंच की डिस्प्ले होगी। गैलेक्सी C5 की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,400 रुपए) जबकि गैलेक्सी C7 की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 18,500 रुपए) हो सकती है।
गैलेक्सी c7 में 5.7 इंच स्क्रीन के साथ आने की उम्मीद है। दोनों स्मार्टफोन का डिस्प्ले 1080x 1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन होगा। 5 में जहां 3600mAh वहीं c7 में 3300mAh बैटरी हो सकती है। इन दोनों ही स्मार्टफोन में फ़ोन 4GB की रैम से लैस होगा। एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करेगा। अभी हाल ही में C7 को GFXBench पर देखा गया था। उम्मीद है कि कंपनी अपनी C सीरीज को इस महीने में चीन में पेश कर सकती है। कैमरा की बात करें तो इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट फेसिंग कैमरा 8 मेगापिक्सल है।
तस्वीरों में देखिए फास्ट प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन
Gaming Phone
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
पिछले काफी दिनों से इस फोन को लेकर लीक रिपोर्ट्स का दौर जारी है। अब पहली बार इस फोन की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। इससे पहले भी इस फ़ोन के मेटल बॉडी से लैस होने की खबरें सामने आ चुकी हैं। खबरों की मानें तो कंपनी का ये स्मार्टफोन बजट कीमत के साथ आएगा। इससे पहले सामने आये कुछ लीक्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी C5 स्मार्टफोन स्नेपड्रैगन 617 प्रोसेसर (ओक्टा-कोर) और एड्रेनो 405 GPU से लैस होगा।
Latest Business News