ग्रामीण बाजारों में कम मांग के बावजूद चार दो पहिया वाहन कंपनियों ने जून में बेची 12,91,205 मोटरसाइकिल
जून के महीने में दो पहिया वाहन कंपनी जैसे कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, इंडिया यामाहा मोटर, हीरो मोटोकार्प और टीवीएस मोटर की बिक्री में वृद्धि देखी गई है।
नई दिल्ली। जून के महीने में दो पहिया वाहन कंपनी जैसे कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, इंडिया यामाहा मोटर, हीरो मोटोकार्प और टीवीएस मोटर की बिक्री में वृद्धि देखी गई है। इन कंपनियों ने जून में कुल 12,91,205 मोटरसाइकिल बेचीं हैं।
होंडा ने जून में बेची 4.27 लाख मोटरसाइकिलें
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने जून माह में कुल 427,384 वाहनों की बिक्री की। कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। होंडा ने पिछले महीने कुल 427,384 वाहनों की बिक्री की, जिसमें घरेलू बाजार में 408,141 वाहन बिके, जबकि 19,243 वाहन निर्यात किए गए। वहीं जून, 2015 में कंपनी ने कुल 348,808 वाहनों की बिक्री की थी, जिसमें 331,797 वाहन घरेलू बाजार में बिके थे, जबकि 17,011 वाहन निर्यात किए गए थे।
कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि जून, 2016 में भारतीय दोपहिया बाजार में उसकी हिस्सेदारी 26 फीसदी रही।
टीवीएस मोटर की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ी 2,47,085
इंडिया यामाहा मोटर की घरेलू बाजार में बिक्री 30.66 प्रतिशत बढ़कर 67,203 मोटर साइकिल हो गई। इंडिया यामाहा मोटर ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 51,432 इकाई की बिक्री की थी।
बिक्री के संबंध में यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) रॉय कुरियन ने कहा कि शहरी और गैर शहरी ग्राहकों के लिए नए दोपहिया वाहनों को पेश किए जाने के मद्देनजर 2016 की पहली छमाही में यामाहा की वृद्धि अच्छी रही है।
हीरो मोटोकार्प की बिक्री 1.32 प्रतिशत बढ़ी
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो माटोकार्प की बिक्री जून में 1.32 प्रतिशत बढ़कर 5,49,533 इकाई हो गई।
हीरो मोटोकार्प ने एक बयान में कहा कि जून 2015 में 5,42,362 इकाई बिक्री हुई थी।
विभिन्न खंडों की वृद्धि की मदद से कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 17,45,389 इकाई की बिक्री की जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 16,45,543 इकाई थी। ऐसा ग्रामीण मांग में गिरावट और विवाह की तिथियां कम होने के बावजूद हुआ।
दोपहिया क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने कहा, कंपनी जल्दी ही बाजार में स्पलेंडर आईस्मार्ट 110 मोटरसाइकिल उतारेगी। यह मोटरसाइकिल हीरो मोटोकार्प के अनुसंधान एवं विकास दल द्वारा पूरी तरह विकसित पहली मोटरसाइकिल है।
टीवीएस मोटर की बिक्री जून में 11 प्रतिशत बढ़ी
टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री जून के महीने में 11 प्रतिशत बढ़कर 2,47,085 इकाई हो गई। चेन्नई की इस कंपनी की बिक्री पिछले साल के इसी महीने में 2,22,017 इकाई थी।
टीवीएस मोटर कंपनी ने एक नियामकीय जानकारी में कहा कि जून माह में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 13,.8 प्रतिश्त बढ़कर 2,39,957 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी महीने में 2,10,920 इकाई थी।
मोटरसायकिल बिक्री जून के महीने में 7.6 प्रतिशत बढ़कर 95,465 इकाई थी जो पिछले साल के इसी महीने में 88,690 इकाई थी।
स्कूटर की बिक्री 10.3 प्रतिशत बढ़कर 67,539 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 61,215 इकाई थी।
यह भी पढ़ें- मोटरसाइकिल नहीं स्कूटर की बढी डिमांड, ये हैं बाजार में मौजूद 7 बेहतरीन स्कूटर्स
यह भी पढ़ें- ये हैं भारतीय सड़कों पर 150cc की तेजतर्रार 5 बाइक