नई दिल्ली। संकटग्रस्त सहारा समूह ने कहा कि उसके विदेश स्थित होटलों का दाम कम करने के लिए कुटिल प्रयास किए जा रहे हैं। इससे संभावित बोलीकर्ताओं की धारणा को भी प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह की रिपोर्ट आई हैं कि बोली लगाने वाली एक कंपनी ने समूह की संपत्तियों के लिए पेशकश मूल्य घटा दिया है।
ब्रिटेन के फैमिली ऑफिस 3-एसोसिएट्स की सहारा समूह के तीन विदेशी होटलों के लिए 1.3 अरब डॉलर की पेशकश को समूह ने पिछले महीने खारिज कर दिया था। इस तरह की खबरें आई थीं कि 3 एसोसिएट्स ने अपनी पेशकश का मूल्य घटा दिया था। सहारा समूह की लंदन स्थित मशहूर होटल ग्रॉसवेनॉर हाउस और न्यूयार्क स्थित पार्क प्लाजा और ड्रीम डाउनटॉउन में सहारा की बहुमत हिस्सेदारी खरीदने के लिये पश्चिम एशिया से जसदेव सागार के नेतृत्व वाले 3-एसोसिएट्स और अन्य ने पेशकश की थी।
सहारा के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमारे पास इस तरह की बोली या पेशकश के बारे में कोई सूचना नहीं है। उन्होंने इसे आधारहीन मामला करार दिया। प्रवक्ता ने कहा कि यह हैरान करने वाला है कि एक खबर में कहा गया है कि समूह की जानकारी और विचार विमर्श के बिना जांच पड़ताल का काम पूरा किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि यह कुछ गलत लोगों का आधारहीन तथा अटकलबाजी का काम है। इस तरह के लोगों की रचि सौदे में नहीं बल्कि कहीं और है। सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय बाजार नियामक सेबी के साथ लंबे विवाद की वजह से दो साल से अधिक समय तक जेल में थे। अभी वह पैरोल पर हैं और मामला निपटाने के लिए कोष जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।
Latest Business News